ICC Women's T20 World Cup: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच खेल रही है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस दौरान आयरलैंड की विकेटकीपर मैरी वाल्ड्रॉन बड़े ही अनोखे अंदाज़ में दिखाई दीं. वाल्ड्रॉन ने कीपिंग करते हुए एक बड़ा ही अजब-गज़ब हेलमेट लगा रखा था. उनका यह हेलमेट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. 


वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आयरिश विकेटकीपर ने एक अलग तारीके का हेलमेट लगाया हुआ था. इस हेलमेट में सिर को कवर करने वाला हिस्सा नहीं था, सिर्फ मुंह को छुपाने वाला ही हिस्सा मौजूद था. क्रिकेट में शायद ही आपने इससे पहले ऐसा हेलमेट देखा होगा. उनका यह हेलमेट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


स्मृति मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी 


इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 56 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस इस पारी में कुल 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.36 का रहा. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बोर्ड पर लगाए. 






दो मैच जीत चुकी है टीम इंडिया


गौरतलब है कि टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ वीमेंस टी20 वर्ल्ड का चौथा मैच खेल रही है. टीम ने इससे पहले खेले तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से की थी. उस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की थी. 


इसके बाद टीम ने अपना अगला मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था, जिसमें एक बार फिर टीम इंडिया 6 विकेट से विजयी रही थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वह मैच में टीम इंडिया ने 11 रनों से गंवा दिया था. 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: पैट कमिंस लौटे ऑस्ट्रेलिया, हेजलवुड सीरीज से बाहर, वॉर्नर समेत ये 5 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंदौर टेस्ट!