IND-W VS NZ-W Highlights: भारत को वर्ल्ड कप में मिली पहली हार, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया
IND-W VS NZ-W Score Highlights: भारत को वीमेंस टी20 विश्वकप 2024 के एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया इस मैच में 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
LIVE
Background
IND-W VS NZ-W Score Highlights: भारतीय टीम का वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरमनप्रीत कौर कप्तानी वाली भारतीय टीम का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड टू हेड में टीम इंडिया पीछे है. लिहाजा यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के साथ-साथ रेणुका सिंह को जगह दे सकती है. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में सूजी बेट्स और अमेलिया केर को जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया ने हाल ही में वॉर्म-अप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया था. टीम इंडिया के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए थे. जेमिमा न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल दिखा सकती हैं. उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. जेमिमा के साथ यास्टिका भाटिया और अरुंधित रेड्डी को भी मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया ने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई थी. भारत ने यह मैच 28 रनों से जीता था. इस मुकाबले में भी जेमिमा ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. दीप्ति शर्मा ने नाबाद 35 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए दीप्ति के साथ-साथ आशा शोभना कमाल दिखा सकती हैं. शोभना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में 2 विकेट लिए थे.
न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. उसे वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था. न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया, सूजी बेट्स और इसाबेल गेज कमाल दिखा सकती हैं.
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना
न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मायर, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास, ली ताहुहू, लेई कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर
IND-W vs NZ-W: 58 रनों के अंतर से हारा भारत
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार गई है. टीम इंडिया 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 102 रनों पर ही सिमट गई.
IND-W vs NZ-W Score Live: भारत के 8 विकेट गिरे
भारतीय टीम का आठवां विकेट गिर गया है. पूजा वस्त्राकर ने 8 रन बनाए. अब भारत ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं.
IND-W vs NZ-W Score Live: भारत के 7 विकेट गिरे
भारत का 7वां विकेट गिर गया है. दीप्ति शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारतीय टीम अब भी जीत से 73 रन दूर है.
IND-W vs NZ-W Score Live: मुश्किल में टीम इंडिया
अरुंधति रेड्डी 1 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत ने 75 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है.
IND-W vs NZ-W: भारत की आधी टीम आउट
भारत ने रिचा घोष के रूप में पांचवां विकेट भी गंवा दिया है. रिचा घोष 19 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत ने अब 11 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं.