IND-W VS NZ-W Highlights: भारत को वर्ल्ड कप में मिली पहली हार, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया

IND-W VS NZ-W Score Highlights: भारत को वीमेंस टी20 विश्वकप 2024 के एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया इस मैच में 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Oct 2024 10:52 PM
IND-W vs NZ-W: 58 रनों के अंतर से हारा भारत

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार गई है. टीम इंडिया 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 102 रनों पर ही सिमट गई.

IND-W vs NZ-W Score Live: भारत के 8 विकेट गिरे

भारतीय टीम का आठवां विकेट गिर गया है. पूजा वस्त्राकर ने 8 रन बनाए. अब भारत ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं.

IND-W vs NZ-W Score Live: भारत के 7 विकेट गिरे

भारत का 7वां विकेट गिर गया है. दीप्ति शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारतीय टीम अब भी जीत से 73 रन दूर है.

IND-W vs NZ-W Score Live: मुश्किल में टीम इंडिया

अरुंधति रेड्डी 1 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत ने 75 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है.

IND-W vs NZ-W: भारत की आधी टीम आउट

भारत ने रिचा घोष के रूप में पांचवां विकेट भी गंवा दिया है. रिचा घोष 19 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत ने अब 11 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं.

IND-W vs NZ-W Score Live: 10 ओवर में भारत 63/4

10 ओवर में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. रिचा घोष ने 7 रन और दीप्ति शर्मा 3 रन बनाकर खेल रही हैं. भारत को अब भी जीत के लिए 10 ओवरों में 98 रन बनाने हैं.

IND-W vs NZ-W Score Live: भारत के 4 विकेट गिरे

जेमिमा रोड्रीगेज 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गई हैं. अब भारत का स्कोर 9 ओवर में 55 रन पर 4 विकेट हो गया है. भारत को अब भी जीत के लिए 66 गेंद में 106 रनों की जरूरत है.

IND-W vs NZ-W Score Live: कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं. यह भारत का तीसरा विकेट है. टीम इंडिया का स्कोर अब 5.4 गेंद ओवर में 42-3 हो गया है.

IND-W vs NZ-W Score Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा

स्मृति मंधाना 13 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें भी ईडन कार्सन ने पवेलियन भेजा. अब भारत का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन हो गया है.

IND-W vs NZ-W Score Live: 4 ओवर में भारत का स्कोर 21/1

भारत ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं. अभी स्मृति मंधाना 12 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम इंडिया को अब भी जीत के लिए 16 ओवरों में 138 रन बनाने हैं.

IND-W vs NZ-W Score Live: भारत का पहला विकेट गिरा

न्यूजीलैंड की ईडन कार्सन ने शेफाली वर्मा को मात्र 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. भारत का स्कोर 1.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 11 रन हो गया है.

IND-W vs NZ-S Score Live: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा कर रहीं ओपनिंग

भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत कर रही हैं. भारत को जीत के लिए 161 रन बनाने हैं.

IND-W vs NZ-W Score Live: भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 160 रन बना लिए हैं. कीवी कप्तान सोफी डेविन अंत तक क्रीज पर टिकी रहीं और उन्होंने 36 गेंद में 57 रन की पारी खेली. अब भारत को जीत के लिए 161 रन बनाने होंगे.

IND-W vs NZ-W Score Live: न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा

रेणुका सिंह ने 19वें ओवर में न्यूजीलैंड को चौथा विकेट ले लिया है. हालीडे ने अपनी पारी में 12 गेंद खेलकर 16 रन बनाए.

IND-w vs NZ-2 Score Live: 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 123/3

17 ओवर समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. सोफी डेविन ने 37 रन और उनके साथ ब्रूक हल्लीडे 5 रन बनाकर खेल रही हैं.

IND-W vs NZ-W Score Live: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

रेणुका सिंह ने अमेलिया केर का विकेट झटक लिया है. उन्होंने 12 गेंद में 13 रन बनाए और पूजा वस्त्राकरने कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन भेजा.

IND-W vs NZ-W Score Live: 13 ओवरों में न्यूजीलैंड ने बनाए 92 रन

न्यूजीलैंड ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. अमेलिया केर अभी 10 रन और सोफी डेविन 16 रन बनाकर खेल रही हैं.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में बनाए 72 रन

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए हैं. अमेलिया केर 2 रन बनाकर खेल रही हैं. सोफिया डिवाइन 3 रन बनाकर खेल रही हैं.


भारत को आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट दिलाया है.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. प्लिमर आउट हो गई हैं. उन्हें आशा शोभना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. प्लिमर 23 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, बेट्स आउट

आखिरकार भारत को सफलता मिल ही गई. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा. सूजी बेट्स 24 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें अरुंधति रेड्डी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


न्यूजीलैंड ने 7.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रनों के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 6 ओवरों में 55 रन बनाए हैं. प्लिमर 30 रन बनाकर खेल रही हैं. बेट्स 19 रन बनाकर खेल रही हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है. भारत को विकेट की तलाश है.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत, भारत को विकेट की तलाश

न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत हुई है. टीम ने 4 ओवरों में 35 रन बना लिए हैं. सूजी बेट्स 13 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रही हैं. प्लिमर 11 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रही हैं. भारत को विकेट की तलाश है.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड ने 2 ओवरों में बनाए 13 रन

न्यूजीलैंड ने 2 ओवरों में 13 रन बनाए हैं. बेट्स 9 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रही हैं. प्लिमर 1 रन बनाकर खेल रही हैं. भारत के लिए रेणुका सिंह ने एक ओवर किया है. उन्होंने 4 रन दिए है. वहीं पूजा ने एक ओवर में 9 रन दिए हैं.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: भारत के लिए पूजा वस्त्राकर लेकर आईं पहला ओवर

न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ओपनिंग कर रही हैं. भारत ने पूजा वस्त्राकर को पहला ओवर सौंपा है. 

IND-W VS NZ-W Score LIVE: भारत के लिए पूजा वस्त्राकर लेकर आईं पहला ओवर

न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ओपनिंग कर रही हैं. भारत ने पूजा वस्त्राकर को पहला ओवर सौंपा है. 

IND-W VS NZ-W Score LIVE: कुछ ही देर में मुकाबले का होगा आगाज

भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. दोनों ही टीमें मैदान पर पहुंच चुकी हैं. राष्ट्रगान चल रहा है.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन

IND-W VS NZ-W Score LIVE: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का चौथा मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ ही देर बाद टॉस होगा.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का चौथा मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ ही देर बाद टॉस होगा.

IND-W VS NZ-W Score LIVE: भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान का आगाज करने के लिए तैयार है. टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND-W VS NZ-W Score Highlights: भारतीय टीम का वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरमनप्रीत कौर कप्तानी वाली भारतीय टीम का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड टू हेड में टीम इंडिया पीछे है. लिहाजा यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के साथ-साथ रेणुका सिंह को जगह दे सकती है. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में सूजी बेट्स और अमेलिया केर को जगह मिल सकती है.


टीम इंडिया ने हाल ही में वॉर्म-अप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया था. टीम इंडिया के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए थे. जेमिमा न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल दिखा सकती हैं. उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. जेमिमा के साथ यास्टिका भाटिया और अरुंधित  रेड्डी को भी मौका मिल सकता है.


टीम इंडिया ने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई थी. भारत ने यह मैच 28 रनों से जीता था. इस मुकाबले में भी जेमिमा ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. दीप्ति शर्मा ने नाबाद 35 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए दीप्ति के साथ-साथ आशा शोभना कमाल दिखा सकती हैं. शोभना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में 2 विकेट लिए थे.


न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. उसे वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था. न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया, सूजी बेट्स और इसाबेल गेज कमाल दिखा सकती हैं.


भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना


न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मायर, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास, ली ताहुहू, लेई कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.