भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने यहां लगातार तीसरा मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यहां टीम ने अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 4 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था जहां टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड को यहां जीत के लिए 134 रनों की जरूरत थी.


टीम इंडिया के यहां सभी गेंदबाजों के खाते में 1-1 विकेट गए. जिसमें दिप्ती शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव शामिल हैं. टीम इंडिया के स्पिनर्स शुरू से ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर भारी थे जहां 13 रन पर ही न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे जिससे टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर पूरी तरह से भारी रही.


अंत के 3 ओवरों में न्यूजीलैंड को 12 से ज्यादा का रन रेट चाहिए था जिसे बनाने में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाकामयाब रहे. 19वें ओवर में पूनम यादव यादव ने 16 रन खाए जिससे एक वक्त लगा कि टीम इंडिया ये मैच हार जाएगी लेकिन शिखा पांडे की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ये मैच 4 रनों से जीत गई.

भारत की बल्लेबाजी

भारतीय महिला टीम यहां आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ओपनर शेफाली वर्मा की शानदार 46 रनों की पारी के बावजूद भारतीय टीम को निर्धारित ओवरों में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया.

शानदार फार्म में चल रही शेफाली ने 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा तानिया भाटिया ने 25 गेंदों का सामना करने के बाद तीन चौकों के सहारे 23 रन जुटाए. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करके टीम को थोड़ी मजबूती दी.

वहीं, स्मृति मंधाना ने 11 और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 10 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर विफल रही आरै केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. वह बांग्लादेश के खिलाफ आठ और आस्टेलिया के खिलाफ केवल दो ही रन बना पाई थी.

दीप्ति शर्मा ने आठ, वेदा कृष्णामूर्ति ने छह, शिखा पांडे ने नाबाद 10 और राधा यादव ने 14 रनों का योगदान दिया. शिखा और राधा ने आठवें विकेट के लिए 22 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेघ केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए.