न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने ने यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. भारत ने अभी तक खेले दोनों में जीत हासिल की है और अब उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी.


कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए हैं. स्मृति मंधाना और राधा यादव टीम में आई हैं. इन दोनों की जगह अरुंधती रेड्डी और ऋचा घोष को बाहर किया गया है. न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. जेस केर और रोजमैरी को बाहर किया गया है. इन दोनों के स्थान पर माइर औ एमा पेटरसन टीम में आई हैं.

टीम इंडिया यहां टूर्नामेंट में अभी तक विजयी रही है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने पहले ही ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 17 रनों से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर तकरीबन सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर लिया. यहां अगर टीम इंडिया आज जीत जाती है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

टीमें :

भारत : शेफाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.

न्यूजीलैंड : सोफी डेविने (कप्तान), रचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, कैटी मार्टिन, एमिला केर, हायले जेनसेन, एना पेटरसन, लेघ केस्पारेक, लिया ताहुहु, रोजमैरी माइर.