Smriti Mandhana and Virat Kohli: महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज़ में भारतीय महिला टीम 2-0 से आगे चल रही है. दूसरे मैच में 4 खिलाड़ियों ने एक साथ शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया. लेकिन एक और खास बात ने लोगों का ध्यान खींचा, वो था स्मृति मंधाना का पहली बार गेंदबाजी करना, जिसके बाद उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी. कोहली और स्मृति में काफी समानताएं देखने को मिलीं. एक्शन से लेकर रिकॉर्ड और जर्सी तक.


स्मृति मंधाना और विराट कोहली में दिखीं कई समानताएं
विराट कोहली इस समय क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम हैं. फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक, हर कोई उनके प्रदर्शन और फिटनेस की तारीफ करते नहीं थकता. इसी तरह महिला क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के भी कई फैंस उनके खेलने के अंदाज से प्रभावित हैं.




    • स्मृति मंधाना का गेंदबाजी एक्शन कोहली जैसा
      बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली स्मृति ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की. अपनी गेंदबाजी की शुरुआत में ही उन्होंने कमाल कर दिया. सिर्फ दूसरी गेंद पर ही सुने लूस को 13 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट कर दिया.







    • भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड एक जैसा
      भारतीय पुरुष क्रिकेट में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 292 वनडे मैचों में 50 शतक लगाए हैं. इसी तरह भारतीय महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. स्मृति मंधाना ने 84 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए हैं.

    • स्मृति और कोहली का जर्सी नंबर एक जैसा
      भारतीय महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर 18 है. दूसरी ओर, भारतीय पुरुष क्रिकेट में विराट कोहली का जर्सी नंबर भी 18 है.

    • शतक का जश्न भी एक जैसा
      सोशल मीडिया पर एक कोलाज फोटो वायरल हो रही है. जिसमें विराट कोहली और स्मृति मंधाना को रखा गया है. दोनों शतक लगाने के बाद जश्न मना रहे हैं. दोनों का जश्न मनाने का तरीका एक जैसा लग रहा है.













यह भी पढ़ें:
IND W vs SA W: बेंगलुरु में हुई शतकों की बरसात, एक ही मैच में 4 सेंचुरी लगने से बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड!