IND-W VS SL-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, श्रीलंका को 19 रन से हराया

Asian Games 2023 IND W vs SL W Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. भारत ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Sep 2023 02:46 PM
IND-W VS SL-W Score LIVE: भारत ने जीता गोल्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 19 रन से मात दी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही है. भारत ने श्रीलंका के सामने गोल्ड के लिए 20 ओवर में 117 रन की चुनौती रखी थी. श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई. भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया. भारत की ओर से जीत की हीरो संधु रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 46 रन की पारी खेली. अब भारत को पुरुष खिलाड़ियों से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी.

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका को 7वां झटका

श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा. कविशा 5 रन बनाकर आउट हुईं. श्रीलंका ने 19 ओवरों में 92 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 6 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है.

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका कोजीत के लिए 30 रनों की जरूरत

श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. श्रीलंका के लिए कविशा और सुगंधिका कुमारी बैटिंग कर रही हैं.

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका को छठा झटका

श्रीलंका का छठा विकेट राणासिंघे के रूप में गिरा. वे 26 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुईं. राणासिंघे को दीप्ति शर्मा ने आउट किया. श्रीलंका ने 17.4 ओवरों में 86 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 31 रनों की जरूरत है.

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत

भारत-श्रीलंका का मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. श्रीलंका ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है. राणासिंघे 19 रन बनाकर खेल रही हैं. कविशा 1 रन बनाकर डटी हुई हैं. 

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका को पांचवां झटका

श्रीलंका को बड़ा झटका लगा. टीम का पांचवां विकेट डी सिल्वा के रूप में गिरा. वे 23 रन बनाकर आउट हुईं. डी सिल्वा को पूजा वस्त्राकर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका ने 16 ओवरों में बनाए 78 रन

श्रीलंका ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 39 रनों की जरूरत है. डी सिल्वा 23 रन बनाकर खेल रही हैं. राणासिंगे 14 रन बनाकर खेल रही हैं. भारतीय टीम विकेट की तलाश में है. 

IND W vs SL W Live: श्रीलंका ने 14 ओवरों में बनाए 68 रन

श्रीलंका ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. डी सिल्वा 16 रन और राणासिंघे 12 रन बनाकर खेल रही हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 36 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है. भारतीय टीम विकेट की तलाश में है.

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका ने 12 ओवरों में बनाए 58 रन

श्रीलंका ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बनाए. उसे जीत के लिए 48 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है. डी सिल्वा 14 रन और राणासिंघे 4 रन बनाकर खेल रही हैं.

IND W vs SL W Live: श्रीलंका को जीत के लिए 63 रनों की जरूरत

महिला क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को जीत के लिए 54 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है. उसने 11 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए हैं. भारत के लिए तितास साधु 3 विकेट ले चुकी हैं. राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया.

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका को लगा चौथा झटका

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा. हसीनी 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं. श्रीलंका ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए. उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया. अब डी सिल्वा के साथ रणसिंघे बैटिंग कर रही हैं. 

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका को जीत के लिए 79 रनों की जरूरत

श्रीलंका को जीत के लिए 66 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है. भारतीय टीम विकेट की तलाश में है. श्रीलंका ने 9 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए हैं. हसीनी परेरा 13 रन और डी सिल्वा 11 रन बनाकर खेल रही हैं.

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका ने 7 ओवरों में बनाए 29 रन

श्रीलंकाई टीम मैच में वापसी की कोशिश में है. लेकिन यह काफी मुश्किल हो रहा है. टीम ने 7वें ओवर में सिर्फ एक रन बनाया. उसने 7 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ कुल 29 रन बनाए हैं. हसीनी परेरा 12 रन और डी सिल्वा 3 रन बनाकर खेल रही हैं. 

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका ने 5 ओवरों में बनाए 15 रन

श्रीलंका की महिला टीम ने 5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 15 रन बनाए. हसीनी परेरा और डी सिल्वा बैटिंग कर रही हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 90 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है. श्रीलंका का तीसरा विकेट कप्तान अटापट्टू के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें तितास ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

IND W vs SL W Live: श्रीलंका ने 13 के स्कोर पर गंवाया दूसरा विकेट

महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका की टीम को 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 के स्कोर पर दूसरा झटका विश्मी गुणारत्ने के रूप में लगा है. वह बिना खाता खोले तितास सद्धू की गेंद पर बोल्ड हो गईं.

IND W vs SL W Live: तितास सद्धू ने दिलाई भारत को पहली सफलता

श्रीलंका के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के गोल्ड मेडल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली सफलता तितास सद्धू ने दिलाई. 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 13 के स्कोर पर अपना पहला विकेट अनुष्का संजीवनी के रूप में गंवाया है.

IND W vs SL W Live: श्रीलंका ने पहले ओवर में बनाए 12 रन

एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में भारत के खिलाफ 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने पहले ओवर में 12 रन बना लिए हैं. चमारी अटापट्टू 12 ने जबकि संजीवनी ने अभी खाता नहीं खोला है.

IND W vs SL W Live: भारत ने श्रीलंका को दिया 117 रनों का लक्ष्य

भारत ने महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल के मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. मंधाना और जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन किया. मंधाना ने 46 रन और जेमिमा ने 42 रन बनाए. श्रीलंका के लिए उदेशिका ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. सुगंधिका और रणवीरा को भी 2-2 विकेट मिले.


इनिंग्स ब्रेक.

IND W vs SL W Live: टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा

भारत का पांचवां विकेट पूजा वस्त्राकर के रूप में गिरा. वे 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. भारत ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए हैं. 

IND W vs SL W Live Score: भारत को बड़ा झटका, कप्तान हरमनप्रीत आउट

भारत का चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत के रूप में गिरा. वे 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुईं. भारत ने 17.5 ओवरों में 105 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए रणवीरा ने 2 विकेट लिए हैं. वहीं उदेशिका और सुगंधिका कुमारी को एक-एक विकेट मिला है.

IND W vs SL W Live Score: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा

भारतीय टीम का तीसरा विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा. वे 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुईं. भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर बैटिंग के लिए पहुंची हैं. भारत ने 16.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं.

IND W vs SL W Live Score: टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा

भारतीय टीम का दूसरा विकेट स्मृति मंधाना के रूप में  गिरा. वे 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. अब ऋचा घोष बैटिंग करने पहुंची हैं. भारत ने 15 ओवरों में 89 रन बनाए हैं. जेमिमा 33 रन बनाकर खेल रही हैं.

IND W vs SL W Live Score: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, 14 ओवरों में बनाए 86 रन

भारत ने 14 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए. स्मृति मंधाना अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 42 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. जेमिमा 31 रन बनाकर खेल रही हैं. इन दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई है.

IND W vs SL W Live Score: मंधाना-जेमिमा ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

स्मृति मंधाना और जेमिमा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. भारत ने 12वें ओवर से 7 रन बटोरे. टीम का स्कोर 12 ओवरों के बाद 69 रन हो चुका है. मंधाना 36 रन बनाकर खेल रही हैं. जेमिमा 23 रन बनाकर खेल रही हैं. 

IND W vs SL W Live Score: भारत ने 10 ओवरों में बनाए 59 रन

भारत ने 10 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 59 रन बनाए. मंधाना 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर खेल रही हैं. जेमिमा 17 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रही हैं. इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई है.

IND W vs SL W Live Score: भारत का स्कोर 50 रनों के पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा. भारत ने 9 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए. स्मृति मंधाना 25 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. जेमिमा ने 14 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हुई है.

IND W vs SL W Live Score: भारत ने 8 ओवरों में बनाए 46 रन

भारत ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्ज 10 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रही हैं. स्मृति मंधाना 23 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND W vs SL W Live Score: भारत ने 6 ओवरों में बनाए 35 रन

भारत ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. जेमिमा ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए हैं.  

IND W vs SL W Live Score: भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका लगा. शैफाली वर्मा 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें संजीवनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब जेमिमा रोड्रिग्ज बैटिंग करने पहुंची हैं. भारत ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 17 रन बनाए. स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर खेल रही हैं.

IND W vs SL W Live Score: भारत ने 2 ओवरों में बनाए 13 रन

टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत रही. टीम ने पहले 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 13 रन बनाए. शैफाली वर्मा ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 5 गेंदों में 5 रन बनाए. 

IND-W VS SL-W Score LIVE: भारत के लिए मंधाना औ शैफाली कर रही हैं ओपनिंग

गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग कर रही हैं. श्रीलंका के लिए ओशादी रणसिंघे पहला ओवर फेंक रही हैं. 

IND W vs SL W Live: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: चमारी अटापट्टू  (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी

IND W vs SL W Live: भारत की प्लेइंग इलेवन में हरमनप्रीत कौर की वापसी

भारत की प्लेइंग इलेवन में हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है. वे फाइनल मैच में कप्तानी करेंगी. भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़

IND W vs SL W Live: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

भारत ने गोल्ड मेडल के लिए मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. महिला क्रिकेट का यह फाइनल मैच सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा.

IND W vs SL W Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच गोल्ड मेडल के लिए होगा मुकाबला

नमस्कार. भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेगी. महिला क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

बैकग्राउंड

Asian Games 2023 INDW vs SLW Final: एशियन गेम्स 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच महिला क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए  होगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी. भारतीय महिला टीम का यह मुकाबला मलेशिया के खिलाफ हुआ था, जो कि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच सोमवार को होंगझोउ में खेला जाएगा. 


भारत और श्रीलंका के बीच महिला क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ अभी तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट में शैफाली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं. उन्होंने 2 पारियों में 84 रन बनाए हैं.


भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में सीधे ही जगह बना ली थी. भारत का क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से सामना हुआ. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मैच खेला. इसे टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता. बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए महज 51 रन बनाए. टीम 17.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट गंवाकर 8.2 ओवरों में मैच जीत लिया. 


बता दें कि भारत के लिए शैफाली ने 2 पारियों में 84 रन बनाए हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 2 मैचों में 67 रन बनाए हैं. पूजा वस्त्राकर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया है. उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.


भारतीय महिला टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, अंजलि सरवानी, बेरेड्डी अनुषा, उमा छेत्री


श्रीलंका महिला टीम : चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, निलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी , इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.