IND W vs WI W: दीप्ति-रेणुका ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, वीमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया का कारनामा
Deepti Sharma IND W vs WI W: दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. इन दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज को 162 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया.
Deepti Sharma IND W vs WI W: वीमेंस क्रिकेट में भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 162 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी की. दीप्ति ने 6 विकेट लेकर कारनामा कर दिया. वेस्टइंडीज वीमेंस के लिए चिनले हेनरी ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 61 रनों की अहम पारी खेली. वहीं शेमाइन कैंपबेल ने 46 रनों की पारी खेली.
दरअसल टॉस जीतकर वडोदरा में पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए जोसेफ और कप्तान हीली मैथ्यूज ओपनिंग करने आईं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गईं. इन दोनों को रेणुका सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद कैम्पबेल ने कुछ रन जोड़े. उन्होंने 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाए. वहीं डिएंड्रा डॉटिन 5 रन बनाकर चलती बनीं. हेरनी ने 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 61 रनों की पारी खेली. जैदा जेम्स 1 रन बनाकर आउट हुईं.
दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बरपाया कहर -
दीप्ति ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में महज 31 रन दिए और 6 विकेट झटके. दीप्ति ने 3 मेडन ओवर भी निकाले. उन्होंने वीमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान निदा डार और न्यूजीलैंड की सोफिया डिवाइन शामिल हैं.
रेणुका सिंह ने की घातक गेंदबाजी -
रेणुका ने भारत के लिए दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने 9.5 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लिए. तितास साधु ने 7 ओवरों में 28 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. प्रिया मिश्रा ने 3 ओवरों में 30 रन दिए.
1⃣0⃣Overs
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
3⃣ Maidens
3⃣1⃣ Runs
6⃣ Wickets
That was one impressive performance from Deepti Sharma! 🙌 🙌
Drop an emoji in the comments below to describe that display 🔽
Updates ▶️ https://t.co/SKsWib5uuE#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nvaIr8Pjfi
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
Deepti Sharma put on a show in Vadodara today! 👍 👍
Relive her 6⃣-wicket haul 🎥 🔽#TeamIndia | #INDvWI | @Deepti_Sharma06 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/239JRR14Sh
यह भी पढ़ें : Watch: विराट को 'बू' कर रहा था ऑस्ट्रेलियाई क्राउड, फिर किंग कोहली ने दिखाया पुराना रूप; वीडियो उड़ा देगा होश