IND Women Vs AUS Women: ICC ने किया एलान- फाइनल में ऐसी होगी अंपायर्स की टीम
IND Women Vs AUS Women: फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने अंपायर्स की टीम का एलान कर दिया है. फाइनल मुकाबले में क्रिस ब्रॉड रेफरी की भूमिका में होंगे.
![IND Women Vs AUS Women: ICC ने किया एलान- फाइनल में ऐसी होगी अंपायर्स की टीम IND Women Vs AUS Women ICC T-20 Women World Cup Final Umpire IND Women Vs AUS Women: ICC ने किया एलान- फाइनल में ऐसी होगी अंपायर्स की टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/07170952/ind-vs-aus-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Women Vs AUS Women: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में रविवार को टीम इंडिया खिताब की लड़ाई के लिए मेजबान टीम से भिड़ेगी. मेलबर्न में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने न्यूजीलैंड की किम कॉटन और पाकिस्तान के एहसन रजा को अंपायर नियुक्त किया है.
खास बात है कि इंटरनेशनल महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेला जाएगा. किम का यह पहला महिला टी-20 विश्व कप फाइनल होगा. 42 साल की अंपायर ने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग की थी. रविवार को होने वाला मैच उनका पांचवां मैच होगा.
रजा को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग करनी थी लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वेस्टइंडीज के ग्रेगोरी ब्राथवेट फाइनल में टीवी अंपायर होंगे. जिम्बाब्वे के लोंगटोन रुसेरे चौथे अंपयार की भूमिका में होंगे जबकि इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं.
ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को मात दे चुकी है इंडिया
इंडियन टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है. लीग राउंड में भी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में थे. ग्रुप राउंड में टीम इंडिया ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी. हालांकि इस हार से उभरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपने बाकी बचे मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)