IND Women Vs AUS Women: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व के फाइनल मुकाबले में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. फाइनल से पहले इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम को अशांत बताया है. हरमनप्रीत कौर का कहना है कि आठ दिन के लंबे ब्रेक की वजह से रविवार को उनकी टीम को लय हासिल करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.


भारत ने तकरीबन एक सप्ताह से मैदान पर कदम नहीं रखा है. उसे पिछले शनिवार श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था. हरमनप्रीत ने कहा, "हम ज्यादा बाहर नहीं निकले और न ही हमने इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच खेला."


उन्होंने कहा, "हम सभी टच में थे और इंडोर ट्रेनिंग कर रहे थे, लेकिन इससे आपको पूर्ण रूप से आत्मविश्वास नहीं मिलता है, क्योंकि विकेट पूरी तरह से अलग होती है. हर कोई अच्छे टच में है और सोच रही हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकती हैं. हमें आराम भी मिला क्योंकि जब आप लंबे समय के लिए खेलती हो तो आराम भी चाहिए होता है."


भारत ने अभी तक चारों मैचों में पहले बल्लेबाजी की है, इसलिए लक्ष्य का पीछा करने उनके लिए मुश्किल हो सकता है. हालांकि विश्व कप से पहले खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की थी.


वर्ल्ड कप में दूसरी बार भिड़ेंगे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया


इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को किया था. लीग राउंड के मैच में इंडियन टीम ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबको चौंका दिया था. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हार से उभरकर अपने बाकी सभी मैच जीतने में कामयाब रही. इंडियन टीम वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है. फाइनल में इंडिया की कोशिश अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखकर पहली बार खिताब जीतने की होगी.


IND Women Vs AUS Women: जानिए- कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला


ICC Women T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत को तैयार है भारत, लेकिन पहले ही डर गईं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज