IND Women Vs ENG Women: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम जगह बना चुकी है. गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही. इससे हालांकि इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट निराश हैं. नाइट ने कहा कि उनकी टीम विश्व कप का अंत इस तरह से नहीं चाहती थी.


इस विश्व कप में सेमीफाइनल के दिन रिजर्व डे का प्रावधान नहीं था. नाइट ने मैच के बाद कहा, "यह हकीकत में बेहद निराशाजनक है. हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे. रिजर्व डे नहीं हैं इसका मतलब दूसरा मौका नहीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण में मिली हार का हमें खामियाजा उठाना पड़ा."


उन्होंने कहा, "हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना था, जो हमने हासिल कर लिया था. यह लगभग पूरी तरह से इंग्लैंड जैसी स्थिति है, मौसम की बात करना और टूर्नामेंट से बाहर हो जाना. हमें सीख यह मिली कि हमें पहला मैच जीतना होगा. यह ट्रेंड सा बन गया कि हम टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छे से नहीं कर पाते, और इसी का खामियाजा हमें उठाना पड़ा."


बता दें कि यह पहला मौका है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है और उसने लीग राउंड के अपने सभी चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. वहीं इंग्लैंड 6 प्वाइंट्स के साथ लीग राउंड में ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही थी.


IND vs ENG सेमीफाइनल: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची