जहां एक तरफ पुरुष टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ में मेज़बान न्यूज़ीलैंड को पस्त किया. वहीं महिला टीम इंडिया ने भी महिला मेज़बान टीम को 2-1 से मात देकर सीरीज़ पर अपना दबदबा बनाया. लेकिन इसके बाद टी20 में मानो दोनों टीमों की शुरुआत एक सी हुई. जहां पहले टी20 में पुरुष टीम हारी, वहीं महिला टीम ने भी इसे गंवा दिया.
न्यूज़ीलैंड महिला टीम के लिए जैसे ही टी20 सीरीज़ का पहला मैच जीतकर खुशी लौटी. वैसे ही दूसरे मैच से ठीक पहले उन्हें एक बड़ा झटका लग गया. न्यूजीलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज बनार्डाइन बेज़ाइडनहौट दाएं हाथ की उंगली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं. भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं स्पिन गेंदबाज एना पैटरसन को बेज़ाइडनहौट के स्थान पर टीम में जगह दी गई है.
बेज़ाइडनहौट को पिछले टी-20 मैच से पहले प्रशिक्षण के दौरान चोट लगी थी. वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने तीन मैचों की दो परियों में केवल 22 रन बनाए और कुल दो कैच लिए.
न्यूजीलैंड की मुख्य कोच हेडी टिफन ने कहा, "चोट की वजह से किसी खिलाड़ी को बाहर जाते देख आपको अच्छा नहीं लगता और बर्नी के बाहर जाने से भी मुझे बुरा महसूस हुआ लेकिन दुर्भाग्यवश यह खेल का ही एक हिस्सा है. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और वह मैदान पर वापसी करने के लिए अपनी पूरी जान लगाएगी."
दूसरी ओर, पैटरसन ने वनडे सीरीज की दो पारियों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.
टिफन ने कहा, "एना टीम में अपना अनुभव और बल्ले एवं गेंद के साथ अधिक विकल्प लेकर आएंगी. वह वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थी और टीम में फिट बैठेंगी."