भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. भारत के 417 रनों के जवाब में मेहमान टीम ने 159 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए हैं.

दूसरे दिन इससे पहले तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम भारत ने 123 ओवरों में 417 रन पर आउट हो गई. कप्तान रिधिमान साहा ने 60 और मुंबई के हरफनमौला शिवम दुबे ने 84 गेंद में 68 रन बनाये. इससे पहले शुभमन गिल ने 92 और करूण नायर ने 78 रन बनाये थे.

दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज वियान मूल्डर ने 47 रन देकर और डेन पीट ने 78 रन देकर तीन तीन विकेट लिये.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एडेन मार्कराम 83 रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत ए के लिये कुलदीप यादव और शाहबाज नदीम की स्पिन जोड़ी ने दो दो विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर एक विकेट पर 102 रन से पांच विकेट पर 142 रन हो गया.

मार्कराम ओर थेनिस डे ब्रून ने दूसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की. नदीम ने डि ब्रून को पवेलियन भेजा जबकि खायेलिले जोंडो उनका दूसरा शिकार बने.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली श्रृंखला में भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप ने सेनुरान मुथुस्वामी (12) और हेनरिच क्लासेन (2) को आउट किया.

इससे पहले भारत ए की पारी में करूण नायर अपने कल के स्कोर 78 रन में कोई इजाफा नहीं कर सके. साहा और दुबे ने पांचवें विकेट के लिये 47 रन जोड़े. वेर्नोन फिलैंडर ने साहा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

दुबे और जलज सक्सेना (नाबाद 48) ने छठे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की. सक्सेना ने उमेश यादव (24) के साथ नौवे विकेट के लिये 35 रन जोड़े.