एक्सप्लोरर
Advertisement
INDA vs WIA: 318 रनों के जवाब में 190 पर सिमटी पहली भारत ए की पारी, दूसरी पारी में विंडीज़ 12/4
भारत ए और विंडीज़ ए के बीच जारी दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में वेस्टइंडीज़ की टीम ने भारत के खिलाफ 140 रनों की बढञत हासिल कर ली है.
भारत ए और वेस्टइंडीज़ ए के बीच पोर्ट आफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट अनऑफीशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज़ के 318 रनों के जवाब में भारत की पारी महज़ 190 रनों पर ढेर हो गई. लेकिन इसके बाद एक बार फिर से भारत गेंदबाज़ों ने कमाल किया और दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज़ टीम को 12 रन के स्कोर पर 4 झटके दे दिए.
दूसरे दिन 318 रनों के जवाब में पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टेस्ट विशेषज्ञ हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल सस्ते में पवेलियन लौटे जिससे दूसरे दिन पहले घंटे के खेल के बाद भारत ए की टीम वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 20 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में थी।
टेस्ट श्रृंखला से पहले मैच अभ्यास की कोशिशों में जुटे अग्रवाल (04) को केमार होल्डर (तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट) ने विकेट के पीछे कैच कराया।
होल्डर ने अभिमन्यु ईश्वरन (00) को प्वाइंट पर कैच कराया जबकि इस तेज गेंदबाज ने भारत ए के कप्तान विहारी को भी खाता खोले बिना पगबाधा किया। अनमोलप्रीत सिंह (00) भी इसके बाद होल्डर की बाउंसर पर प्वाइंट पर आसान कैच दे बैठे जिससे भारत ने चौथा विकेट गंवाया। इसके बाद 20 के स्कोर पर श्रीकर भरत(7) भी आउट होकर लौट गए.
लेकिन इसके बाद एक छोर संभाले डटे रहे प्रियांक पांचाल का साथ दिया शिवम दूबे ने. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 124 रन जोड़े और टीम को बदतर स्थिति से बेहतर स्थान तक पहुंचाया. लेकिन 144 के स्कोर तक पहुंचने के बाद प्रियांक रीफर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 125 गेंदों में 58 रन बनाए.
इसके बाद दूबे ने कृष्णप्पा गौथम के साथ मिलकर स्कोर को थोड़ा आगे बढ़ाया. लेकिन 172 के स्कोर पर गौथम भी आउट हो गए. उन्होंने 18 रनों का योगदान दिया. लेकिन अंत तक 190 के स्कोर पर पूरी भारतीय टीम ऑल-आउट हो गई. शिवम दूबे के रूप में टीम को नौवां झटका लगा. उन्होंने 85 गेंदों में 79 रन बनाए. जिसमें 11 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे.
इस हिसाब से विंडीज़ टीम को पहली पारी के आधार पर कुल 128 रनों की बढ़त मिली.
इसके बाद दूसरी पारी में संदीप वारियर की घातक गेंदबाज़ी के आगे विंडीज़ बल्लेबाज़ पूरी तरह से नतमस्तक नज़र आए. उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से पहले 12 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए. जबकि उनके तीन बल्लेबाज़ तो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.
संदीप ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में महज़ 3 रन दिए और एक मेडन के साथ उन्होंने 3 बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेज दिया.
विंडीज़ टीम की अभी कुल बढ़त 140 रन हो गई जबकि उसके 6 विकेट बाकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement