ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंडिया ए टीम के साथ न्यूज़ीलैंड में हैं. राहुल द्रविड़ की निगरानी में जूनियर टीम के साथ अपने खेल में सुधराने करने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ आज से मैदान पर उतर गए हैं.


आज से भारत ए और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे अनऑफीशियल टेस्ट में भारत के चार बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जमाकर कमाल कर दिया. चार दिवसीय इस मुकाबले में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी.


हनुमा विहारी (86), पार्थिव पटेल (नाबाद 79), मयंक अग्रवाल (65) और पृथ्वी शॉ (62) के अर्धशतकों की मदद से टीम ने 89.4 ओवर में पांच विकेट पर 340 रन का स्कोर बना लिया.


मेहमान टीम को उसके ओपनर पृथ्वी शॉ और मुरली विजय (28) ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी.


विजय ने 64 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए. उनके अलावा विहारी ने 150 गेंदों की पारी में आठ चौके, मयंक ने 108 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के जबकि पृथ्वी ने 88 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.


खेल का दिन खेल समाप्त होने के समय पार्थिव 111 गेंदों की नाबाद पारी में 10 चौके लगा चुके हैं. हालांकि टीम इंडिया के उप-कप्तान और इस टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे आज मैच में सिर्फ 12 रन ही बना सके. उनकी खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत के लिए चिंता का विषय है.


न्यूजीलैंड-ए की ओर से ब्लेयर टिकनर ने दो और काइल जेमिंसन, डग ब्रेसवेल और थियो वान वाइकोम एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं.