INDAvsWIA: रितुराज, शुबमन और अय्यर के कमाल से इंडिया ए ने सीरीज़ पर जमाया 4-1 से कब्ज़ा
इंडिया ए टीम ने वेस्टइंडीज़ को वनडे सीरीज़ में 4-1 से धूल चटा दी है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
3 अगस्त से शुरु होने जा रहे वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए सीनियर टीम का सलेक्शन हो गया है और टीम रवाना होने के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले ही वहां मौजूद जूनिया टीम इंडिया यानि इंडिया ए टीम ने वेस्टइंडीज़ को वनडे सीरीज़ में 4-1 से धूल चटाकर बता दिया है कि अगली सीरीज़ मेज़बान विंडीज़ के लिए आसान नहीं रहने वाली.
पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में रितुराज गायकवाड(99 रन), शुभमन गिल(69 रन) और श्रेयस अय्यर(61 रन) की विस्फोटक पारियों की मदद से इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 8 विकेट से हरा दिया.
कूलिज क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की और वो 47.4 ओवरों में 236 रन बनाकर ऑल-आउट हो गए. उनके लिए सिर्फ सुनील एम्ब्रिस और शिर्फेन रुथरफॉर्ड ही अर्धशतकीय पारियां खेल पाए. गेंदबाज़ी में भारतीय टीम के लिए सभी गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की. नवदीप सैनी ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं दीपक चहर और राहुल चहर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये तीनों ही गेंदबाज़ टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ दौरे पर सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं.
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रितुराज और शुबमन गिल ने विस्फोटक शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने 11.4 ओवरों में ही 110 रन जोड़ दिए. जिसके बाद शुबमन कॉर्नवेल की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदों में विस्फोटक 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
पहला विकेट गिरने के बाद रितुराज के साथ श्रेयस अय्यर ने संभलकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया. लक्ष्य के करीब आकर 222 के स्कोर पर रितुराज प्रेशर में आ गए और 99 के स्कोर पर कीमो पॉल का शिकार बन गए. उन्होंने अपनी पारी में 89 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
इसके बाद भारतीय टीम ने आसानी से 33वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
अय्यर ने भी नाबाद 61 रनों की बेमिसाल पारी खेली.