Independence Day 2022 India Pakistan: देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. इस मौके पर पूरे देश में तिरंगा लहराया गया. भारत की आजादी से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान आजादी का जश्न मनाता है. पाकिस्तान के लिए 14 अगस्त को अपना झंडा लहराते हैं. भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद कई लोगों ने अपनी जगह बदली. इनमें तीन क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल थे. ये तीनों ही खिलाड़ी भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के लिए भी क्रिकेट खेले.
अब्दुल हफीज कारदार का जन्म लाहौर में 1925 में हुआ था. वे भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसके बाद वे पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैचों में शामिल रहे. हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले कप्तान रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 927 टेस्ट रन बनाने के साथ-साथ 21 विकेट भी झटके.
आमिर इलाही भी भारत और पाकिस्तान के लिए क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था. जबकि पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैच खेले. इलाही का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. आमिर का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने 125 फर्स्ट क्लास मैचों में 2562 रन बनाए. इस दौरान आमिर ने 3 अर्धशतक लगाए. इसके साथ-साथ उन्होंने 513 विकेट भी लिए.
गुल मोहम्मद भी दोनों ही टीमों के लिए खेल चुके हैं. वे बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए थे. गुल ने भारत के लिए 1946 से 1952 के बीच 8 मैच खेले और इस दौरान अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि इसके बाद वे पाकिस्तान के लिए एक मैच ही खेल पाए. अगर गुल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 205 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : Suresh Raina Retirement: धोनी के साथ आज ही के दिन रैना ने भी लिया था संन्यास, जानें कैसा रहा करियर
Independence Day 2022: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस पर लहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें