Asia Cup के लिए ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय
Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. वहीं टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
Asia Cup 2023, Team India Squad: एशियाई क्रिकेट का महासंग्राम यानी 2023 एशिया कप शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का वक्त रह गया है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी. इससे पहले जानिए इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
शिखर धवन फिर होंगे निराश
एशियम गेम्स में न चुने जाने की वजह से निराश होने वाले शिखर धवन को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. एशिया कप के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि, ईशान किशन को रिजर्व ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
इसके बाद मिडिल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली का नंबर तीन पर खेलना तय है. वहीं चार नंबर के लिए अगर टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी होती है तो फिर उनके कवर के तौर पर सूर्यकुमार यादव को भी चुना जा सकता है. इसके बाद केएल राहुल टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे, जो पांच नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर इसमें शामिल रहेंगे. स्पिन विभाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के हाथों में रहेगा. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. उनके साथ मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार एक्शन में दिख सकते हैं.
2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, बाबर और रिजवान नहीं करेंगे ओपनिंग