38th National Games Yoga and Malkhamb: भारत के 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर समारोह में दो पारंपरिक खेलों को राष्ट्रीय खेल सूची में शामिल कर दिया गया है. 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए उन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से संबोधित किया जा रहा है. रविवार 15 दिसंबर को हुए शुभंकर समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इसी बीच खुशखबरी सुनाई गई कि अब योग और मलखंब भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनने जा रहे हैं. बताते चलें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 28 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगा.
देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी राष्ट्रीय खेलों का लोगो, खेलों का एंथम (गान), मशाल, शुभंकर मोनाल और जर्सी को भी लॉन्च किया. सीएम धामी ने बताया कि उनके आग्रह पर भारतीय ओलंपिक संघ ने योग और मलखंब को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की अनुमति दे दी है. इस बार राष्ट्रीय खेलों में कुल 43 खेल खेले जाएंगे, जिनमें पिछली बार की तरह देशभर से 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट भाग लेते दिखेंगे.
उत्तराखंड में बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
मुख्यमंत्री धामी ने इसी समारोह में बताया कि प्रदेश में खेल सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. इसके साथ सीएम ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का एलान भी किया, जहां युवाओं को विश्व-स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, स्विमिंग पूलों का पुनर्निर्माण, वाटर स्पोर्ट्स और साइकलिंग के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा शूटिंग रेंज को भी विकसित बनाने के प्रयास जारी हैं. इसी बीच केंद्रीय युवा और खेल राज्य मंत्री निखिल खडसे ने भारत सरकार की ओलंपिक 2036 की मेजबानी के सपने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेल भारत में हों, इसके लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं.
दोगुनी होगी पुरस्कार राशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण के अलावा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीके निर्माण की बात पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर पुरस्कार राशि को दोगुना करने का भी एलान कर दिया है. भारत सरकार में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी इस पहल पर खुशी जताई.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल को बहुत भारी पड़ी ये गलती! मिचेल स्टार्क ने एक नहीं दो-दो बार लिया बदला