IND vs BAN: भारत ने वनडे में 2007 में दर्ज की थी अब तक की सबसे बड़ी जीत, जानें बांग्लादेश को हराना क्यों रहा ऐतिहासिक
India vs Bangladesh: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले बुरी तरह हराया. यह भारत की वनडे मैचों में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.
![IND vs BAN: भारत ने वनडे में 2007 में दर्ज की थी अब तक की सबसे बड़ी जीत, जानें बांग्लादेश को हराना क्यों रहा ऐतिहासिक india 3rd highest margin win in odi against bangladesh defeated by 227 runs IND vs BAN: भारत ने वनडे में 2007 में दर्ज की थी अब तक की सबसे बड़ी जीत, जानें बांग्लादेश को हराना क्यों रहा ऐतिहासिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/eeb5a7fe619e57639572eb796c46f8e01670682745694344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh 3rd ODI: भारत ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में 227 रनों से जीत हासिल की. यह भारत की रनों के लिहाज से वनडे फॉर्मेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही. अगर वनडे फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी जीत की बात करें तो वह 2007 में बरमूडा के खिलाफ मिली थी. हालांकि इसके बावजूद यह जीत ऐतिहासिक रही, क्यों कि टीम इंडिया की यह बांग्लादेश पर अब तक की सबसे बड़ी जीत थी.
टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी. इस मैच में टीम इंडिया ने 257 रनों से जीत दर्ज की. इसके बाद भारत ने हॉन्ग कॉन्ग 2008 में बुरी तरह हराया था. भारत ने उसे 256 रनों से हराया. अब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया. यह भारत की बांग्लादेश पर अब तक की वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2003 में बांग्लादेश को 200 रनों से हराया था. लिहाजा उस पर सबसे बड़ी जीत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूट गया.
गौरतलब है कि भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने 5 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. अब भारत ने फॉर्म में आते हुए 227 रनों जीत हासिल की. हालांकि टीम इंडिया को इस सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत
- 257 रन बनाम बरमूडा (2007)
- 256 रन बनाम हॉन्गकॉन्ग (2008)
- 227 रन बनाम बांग्लादेश (2022)*
- 224 रन बनाम वेस्टइंडीज (2018)
- 200 रन बनाम बांग्लादेश (2003)
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर भारत ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, 227 रनों से दर्ज की जीत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)