IND vs BAN: ईशान किशन ने दिलाई सहवाग की याद, भारत ने वनडे में बनाया चौथा सबसे बड़ा स्कोर
India vs Bangladesh: ईशान किशन की पारी ने वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी. सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी.
India vs Bangladesh Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश को 410 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने शतक जड़ा. भारतीय टीम ने चटग्राम में खेले जा रहे मुकाबले में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने यहां अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 409 रन बनाए. यह टीम इंडिया का वनडे फॉर्मेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा. भारत का वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर 418 रन है. टीम इंडिया ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह स्कोर बनाया था. इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 414 रन बनाए थे. सहवाग ने इन मुकाबलो में अहम भूमिका निभाई थी. सहवाग ने 2011 में दोहरा शतक जड़ा था. टीम ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे. अब उसने बांग्लादेश के खिलाफ 409 रन बनाए.
चटग्राम वनडे में ईशान ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़े. ईशान की इस पारी ने सभी को वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी. सहवाग ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने 2011 में 149 गेंदों का सामना करते हुए 219 रन बनाए थे. सहवाग की इस पारी में 25 चौके और 7 छक्के शामिल थे. भारत ने इस मैच में 418 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 265 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम 153 रनों से मैच जीत गई थी.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: ईशान किशन ने दोहरे शतक के बाद दी प्रतिक्रिया, बताया पारी के दौरान कोहली ने कैसे की मदद