एक तरफ भारतीय सीनियर टीम ने वेस्टइंडीज़ को टी20 सीरीज़ में 3-0 से धूल चटाई है. वहीं दूसरी तरफ भारत ए टीम भी वेस्टइंडीज़ को चित करने की तरफ बढ़ रही है. भारत ए और वेस्टइंडीज़ ए के बीच खेले जा रहे तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 30 रन हो गई है.
इस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में महज़ 201 रन बनाए. इसके बाद पहले दिन ही वेस्टइंडीज़ की टीम को भी दिन का खेल खत्म होने तक एक झटका लग गया था.
दूसरे दिन वेस्टइंडीज ए ने सुबह एक विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया. उमेश (16 रन देकर दो विकेट) ने इसके बाद अकीम फ्रेजर और ब्रैंडन किंग को आउट करके स्कोर तीन विकेट पर 36 रन कर दिया.
इसके बाद जेरेमी सोलोजानो (नाबाद 33) और सुनील अंबरीश (नाबाद 28) ने विकेट गिरने का क्रम रोका. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 66 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद सुनील एम्ब्रिस दूबे का शिकार बन गए और फिर कृष्णप्पा गौथम की घातक गेंदबाज़ी की शुरुआत हुई.
100 रन पार होते ही चौथा विकेट गंवाने के बाद गौथम ने मानो वेस्टइंडीज़ खेमे को झकझोर दिया. उन्होंने पहले कप्तान हेमिल्टन(9 रन) को और फिर एक के बाद सभी बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेजा और कुल 6 विकेट अपने नाम कर लिए.
इस तरह से वेस्टइंडीज़ ए की पहली पारी 194 रनों पर सिमट गई. कृष्णप्पा गौथम ने सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किए.
इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद अच्छी नहीं रही और उन्होंने 23 के स्कोर तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए. इस हिसाब से भारत ने मैच में अभी कुल 30 रनों की बढ़त ले ली है. नदीम और शुबमन गिल अभी क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDA vs WIA: कृष्णप्पा गौथम के 6 विकेट के बल्लेबाज़ों का खराब खेल, 23 पर गंवाए 3 विकेट
ABP News Bureau
Updated at:
08 Aug 2019 08:29 AM (IST)
INDA vs WIA: भारत ए और वेस्टइंडीज़ ए के बीच खेले जा रहे तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -