Emerging Asia Cup 2023: भारत ए का फाइनल में पाकिस्तान ए से होगा मुकाबला, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया
IND A vs PAK A: भारत ने ईमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया है. अब खिताबी मुकाबले में यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी.
India A vs Pakistan A Final: टीम इंडिया इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है. हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 211 रन बना सकी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने काबिलेतारीफ गेंदबाजी की. भारत के 211 रनों के जवाब में बांग्लादेशी टीम 34.2 ओवर में महज 160 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने 51 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. अब भारत के सामने फाइनल मैच में पाकिस्तान की चुनौती होगी.
एक बार फिर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम...
इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. उस मैच में यश धुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. बहरहाल, अब फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर है. वहीं, पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया. पाकिस्तान-श्रीलंका मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 322 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका के सामने 323 रनों का टार्गेट था, लेकिन श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में महज 262 रनों पर सिमट गई.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराया
वहीं, अब भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. इस तरह ईमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच 23 जुलाई यानि रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा. जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ईमर्जिंग एशिया कप के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप-बी में टीम इंडिया टॉपर रही.
क्या फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराएगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम इमर्जिंग एशिया कप में 4 मुकाबले खेली है. वहीं, यश धुल की टीम को चारों मैच में जीत मिली है. इस तरह इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीते. इसके बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया.
ऐसा रहा है टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर
वहीं, पाकिस्तानी टीम की बात करें तो यह टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही. पाकिस्तानी टीम ने 3 ग्रुप मुकाबले खेले, जिसमें 2 जीत मिली. जबकि भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया. अब भारत-पाकिस्तान की भिड़त फाइनल मुकाबले में होगी.
ये भी पढ़ें-