Rajat Patidar Scored 151: इन दिनों इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच पहला अनऑफीशियल टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में अपनी पहली पारी के लिए बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को रजत पाटीदार ने तब संभाला, जब 95 रन के स्कोर पर 7 विकेट गिर चुके थे. यहां से पाटीदार ने 151 की शानदार पारी खेल इंडिया-ए को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाने में मदद की.  


नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे पाटीदार ने 158 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से 151 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी दूसरा बैटर दूसरे एंड पर खड़े होकर उनका साथ नहीं निभा पाया. पाटीदार के अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. रजत की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 227/10 रन बोर्ड पर लगाए. पाटीदार के अलावा टीम के बाकी 9 खिलाड़ियों ने सिर्फ 67 रन स्कोर किए और बाकी 9 रन एक्स्ट्रा से बने. 


इंग्लैंड ने दिखाई शानदार बैटिंग 


17 जनवरी से शुरू हुए मुकाबले में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड लॉयन्स ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 553 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान टीम के लिए ओपनर जेनिंग्स ने 154 और कप्तान जोश बोहनन ने 125 रनों की पारी खेली. जेनिंग्स ने अपनी पारी में 20 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा जोश बोहनन की पारी में 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.


फिर अपनी पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी इंडिया-ए ने 227 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 163 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित की. टीम के लिए एक बार फिर ओपनर जेनिंग्स चमके और इस बार उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन स्कोर किए. इसके अलावा नंबर चार पर उतरे जेम्स रेव ने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 56 रन स्कोर किए. 


 


ये भी पढे़ं...


टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी मुश्किल में टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ ने किया इशारा