ACC Womens Emerging Teams Asia Cup 2023: भारतीय महिला ए टीम इस समय हॉन्ग कॉन्ग की मेजबानी में खेले जा रहे एसीसी विमेंस इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा ले रही है. अपने ग्रुप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय ए महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी. इस मुकाबले में टीम का सामना श्रीलंका ए विमेंस टीम से होना था. बारिश के खलल की वजह से मैच पहले रिजर्व डे में कराने का फैसला लिया गया. इसके बाद रिजर्व डे में भी बारिश होने से भारतीय महिला ए टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश दे दिया गया.


अपने ग्रुप में टॉप में रहने की वजह से भारतीय ए महिला टीम को लाभ मिला. श्रीलंका ए महिला टीम अपने ग्रुप में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों के 2-2 ग्रुप मुकाबले बारिश की वजह से रद्द भी हुए थे. इसका अधिक खामियाजा श्रीलंका महिला ए टीम को भुगतना पड़ा. भारतीय महिला ए टीम ने जो एक मुकाबला जीता वह मेजबान टीम के खिलाफ ही आई.






हॉन्ग कॉन्ग की दी थी भारत ए महिला टीम ने बड़े अंतर से मात


अपने ग्रुप मुकाबलों में भारतीय ए महिला टीम ने जो हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. सिर्फ 5.2 ओवरों में 38 रनों की पीछा 1 विकेट के नुकसान पर टीम ने कर लिया था. इसका असर टीम के नेट रनरेट पर भी देखने को मिला. पाकिस्तान ए महिला टीम के साथ अंक बराबर होने के बावजूद भारतीय ए विमेंस टीम ने नेट रनरेट के आधार पर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया.


अब इस इमर्जिंग विमेंस एशिया कप का फाइनल मुकाबला 21 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 11 बजे खेला जाएगा. भारतीय ए टीम का सामना किससे होगा इसका फैसला बांग्लादेश ए और पाकिस्तान ए महिला टीम के मैच के बाद हो पाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli VIDEO: कोहली ने जिम में जमकर बहाया पसीना, वीडियो शेयर किया तो फैंस ने कर दिया ट्रोल