India A Squad, Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले इंग्लैंड टीम इंडिया-ए के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी. इंडिया-ए और इंग्लैंड के बीच 12 जनवरी से वॉर्म अप मैच खेला जाएगा. बहरहाल, इस वॉर्म मैच के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया गया है. अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम की अगुवाई करेंगे. इसके अलावा सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा.
क्या खुद को साबित कर पाएंगे सरफराज खान?
इससे पहले पिछले दिनों साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले भारत और भारत-A के बीच प्रैटिक्स मैच में सरफराज खान ने तूफानी शतक बनाया था. उस तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ शतक बनाकर सरफराज खान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. उस मैच में सरफराज खान ने महज 61 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया था. बहरहाल, अब इंग्लैंड सीरीज से पहले सरफराज खान के पास चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का शानदार मौका है. हालांकि, सरफराज खान घरेलू मैचों में लगातार रन बनाते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है.
सरफराज खान का प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड शानदार रहा है. मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने 41 मैच में 3657 रन बनाए हैं. वहीं, प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में सरफराज खान 71.70 की की एवरेज से रन बनाए हैं.
इंडिया-ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप
ये भी पढ़ें-