पांच अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए ने भारत ए को 4 रन से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मुकाबले का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला.  सीरीज में भारतीय टीम की यह पहली हार है.


इससे पहले बुधवार को बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया था. बुधवार को साउथ अफ्रीका-ए ने 25 ओवर प्रति पारी तक सीमित किए गए मैच में एक विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे.


गुरुवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत-ए को मैच जीतने के लिए ओवरों में 193 रन का लक्ष्य दिया गया. मेजबान इंडिया-ए की टीम इसके जवाब में 25 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन ही बना सकी.


आपको बता दें कि भारत ए की टीम पहले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है.


चौथे मैच में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी खेल रहे थे. धवन ने इस मुकाबले में भारत ए के लिए 43 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में धवन ने कुल 8 चौके लगाए. धवन के अलावा भारत ए के लिए शिवम दुबे ने 31, कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रशांत चोपड़ा ने 26-26 रनों का योगदान दिया.


वहीं साउथ अफ्रीका-ए की ओर से एनरिक नोर्जे, मार्को जेंसन और लुथो सिंपला ने तीन-तीन विकेट लिए.