INDA vs AUSA 1st Day Report: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैकॉय में खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नॉथन मैकस्वीने ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम महज 107 रनों पर सिमट गई. भारत ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन, साईं सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. अभिमन्यु ईश्वरन 7 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जीरो पर आउट हो गए.
भारत ए के बल्लेबाजों ने किया निराश
इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 21 रन बनाए. जबकि देवदत्त पड्डिकल ने 36 रनों का योगदान दिया. बाबा इंद्रजीत 9 रन बनाकर चलते बने. वहीं, ईशान किशन 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. नितीश कुमार रेड्डी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. भारत ए के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए ब्रैंडन डौगेट सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ब्रैंडन डौगेट ने 11 ओवर में 15 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा जॉर्डन बकिंगहम को 2 कामयाबी मिली. जबकि फर्गस ओ नील और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
वहीं, भारत के 107 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन है. अब ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहली पारी के आधार पर भारत ए से महज 8 रन पीछे है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कप्तान नॉथन मैकस्वीने और कूपर कोन्नोली नॉटआउट लौटे. नॉथन मैकस्वीने ने 110 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं. जबकि कूपर कोन्नोली 35 गेंदों पर 14 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. अब तक भारत ए के लिए मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
CSK, RCB, गुजरात टाइटंस से राजस्थान रॉयल्स तक... IPL टीमों के बीच इस खिलाड़ी की जबरदस्त डिमांड