टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद के साथ लाल गेंद को परखने मैदान पर उतरे चाइनामैन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ए ने दूसरे चारदिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए की पारी 346 रन पर समेट दी. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने तीन विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं.


पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम 123 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं. स्टंप्स के समय कप्तान श्रेयस अय्यर 56 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 30 और शुभमन गिल 10 गेंदों की पारी में एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे.


दिन का खेल शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द समेटने के बाद रविकुमार सामर्थ और अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी की. सामर्थ ने 126 गेंदों की पारी में आठ चौकों की बदौलत 83 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 165 गेंदों की पारी में 10 चौकों के सहारे 86 रन का योगदान दिया.


सामर्थ एश्टन एगर की गेंद पर LBW हुए जबकि ईश्वरन टीम के 176 के स्कोर पर रन आउट हुए. वहीं अंकित बावने ने 67 गेंदों की पारी में 13 रन बनाए. उन्हें मिशेल स्वेप्सन ने आउट किया.


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 109 ओवर में 346 रन पर सिमट गई.


कप्तान मार्श ने 204 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. माइकल नेसर ने 114 गेंदों की पारी में छह चौकों की बदौलत 44, क्रिस ट्रिमैन ने 16, मिशेल स्वेप्सन ने चार और ब्रेंडन डगेट ने आठ रन का योगदान दिया.


कुलदीप यादव के पांच विकेट के अलावा शाहबाज नदीम ने तीन जबकि कृष्णप्पा गौतम और रजनीश गुरबानी ने एक-एक विकेट लिए.