Emerging Teams Asia Cup 2023 IND A vs BAN A: एसीसी मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जा रहा है. भारत ए ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ए को 212 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए यश धुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. यश ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश ए के लिए रकीबुल हसन और और तनज़ीम हसन साकिब ने दो-दो विकेट झटके. 


बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम इंडिया ने 49.1 ओवरों में ऑल आउट होने तक 211 रन बनाए. इस दौरान यश धुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 85 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 63 गेंदों में 34 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. ओपनर साई सुदर्शन 24 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. मानव सुथार ने 24 गेंदों में 21 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके जड़े. निकिन जोस ने 17 रनों का योगदान दिया. रियान पराग महज 12 रन बनाकर आउट हुए. ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर आउट हुए.


बांग्लादेश के लिए रकीबुल हसन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. हसन साकिब ने 9 ओवरों में 58 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. महेदी हसन ने 10 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. रिपोन मंडल ने 6.1 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान सैफ हसन ने 10 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया. सौम्या सरकार ने 2 ओवरों में 8 रन देकर एक विकेट लिया. 


गौरतलब है कि इंडिया ए ने अपने पहले मुकाबले में यूएई ए को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद नेपाल ए को 9 विकेट से मात दी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान ए को 8 विकेट से हराया.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाक मैच के लिए अहमदाबाद के अस्पतालों में बेड बुक कर रहे हैं दर्शक, होटल में नहीं मिल रही जगह