Rahul Chahar no ball controversy IND vs PAK Asia Cup: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में बीते शनिवार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए. इंडिया ए ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ए टीम को 7 रनों से हराया था. मगर इस मैच में पाकिस्तानी पारी के दौरान भारतीय टीम के साथ बेईमानी का एक मामला सामने आया है. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी बहस का विषय बना हुआ है. खैर अंपायर के गलत फैसले के बावजूद भारत इस मैच को जीतने में सफल रहा.


यह मामला पाकिस्तानी पारी के 7वें ओवर का है, जिसमें टीम इंडिया के लिए राहुल चाहर बॉलिंग करने आए थे. ओवर की पहली गेंद पर कासिम अकरम ने 2 रन लिए, लेकिन उससे अगली गेंद को ग्राउंड अंपायर ने नो-बॉल करार दिया था, जिसपर पाक बल्लेबाज एक रन भाग लिए थे. मगर जब रिप्ले में दिखाया गया तो राहुल के पैर का थोड़ा सा हिस्सा सफेद लाइन के पीछे पाया गया था. बस फिर क्या था, भारतीय फैंस भड़क उठे और अंपायरों को ट्रोल करना शुरू कर दिया. काफी लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को मुफ्त में फ्री हिट मिली, जिस पर यासिर अकरम ने छक्का लगा दिया था.


यासिर अकरम द्वारा फ्री हिट पर लगाया गया सिक्स काफी अहम मौके पर आया था. पहले 6 ओवर में पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे. ऐसे में राहुल चाहर की गेंद पर सिक्स लगाने के बाद पाक टीम का स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ने लगा था. मगर यह अच्छी बात रही कि निशांत सिंधू ने 2 ओवर बाद ही 6 गेंद के अंतराल में 2 विकेट चटका कर पाकिस्तान को बैकफुट पर भेज दिया था.


क्या कहता है नो-बॉल रूल?


आईसीसी के नियमानुसार अंपायर तब नो बॉल दे सकता है यदि गेंदबाज के पैर की एडी का हिस्सा सफेद लाइन से आगे लैंड हुआ हो. मगर राहुल चाहर के केस में तस्वीरों को देख साफ पता चल रहा है कि उनके पैर का कुछ हिस्सा सफेद लाइन से पीछे था.










यह भी पढ़ें:


Watch: फैन ने पूछा RCB में आ जाओ, तो रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा हिंट; वीडियो ने मचाई खलबली