India A vs Pakistan A Final: पाकिस्तान ए ने जीता इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का खिताब, फाइनल में भारत ए को हराया
IND A vs PAK A Emerging Asia Cup 2023 Final: पाकिस्तान ए ने इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का खिताब जीता. टीम ने फाइनल में इंडिया ए को 128 रनों से हराया.
LIVE
Background
India A vs Pakistan A Final: आज भारत और पाकिस्तान के बीच 2023 इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अब से कुछ देर में इस मैच का टॉस होगा. भले ही यह मुकाबला दोनों देशों की ए टीमों के बीच है, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर गज़ब का उत्साह है.
भारत-ए ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए, जबकि पाकिस्तान-ए ने सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले खेले दोनों के बीच खेले गए मुकाबले में भारत-ए ने जीत अपने नाम की थी.
2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है. दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें आज यानी 23 जुलाई को खिताबी मैच खेलेंगी. यह मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
मैच प्रेडिक्शन
इंडिया ए और पाकिस्तान ए, दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान जहां भारत के मुकाबले सबसे बड़ी जीत दर्ज करके फाइनल में आई है. इसके बावजूद इंडिया ए खिताबी मैच में फेवरेट के तौर पर उतरेगी. हमारा मैच प्रेडिकिशन मीटर कहता है कि इस मैच में टीम इंडिया की जीत होगी, लेकिन मैच कांटे का होगा.
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में पहले भी टक्कर हो चुकी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया बाजी मारने में कामयाब रही थी.
इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हैंगरगेकर और आकाश सिंह.
पाकिस्तान ए की संभावित प्लेइंग इलेवन- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, अमद बट्ट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सूफियान मुकीम और अरशद इकबाल.
IND A vs PAK A Final: पाकिस्तान ए ने भारत ए को फाइनल में हराया, खिताब पर कब्जा
पाकिस्तान ए ने भारत ए को इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में 128 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ खिताब पर कब्जा किया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन ही बना सकी.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND A vs PAK A Live Score: भारत ए को लगा 9वां झटका
भारत ए का 9वां विकेट राज्यवर्धन के रूप में गिरा. वे 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. अब टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. भारत ए ने 37 ओवरों में 212 रन बनाए हैं. मानव सुथार 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. युवराज अब बैटिंग करने पहुंचे हैं.
IND A vs PAK A Live Score: भारत का स्करो 200 रनों के पार
टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा. भारत ने 34 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 204 रन बनाए. राज्यवर्धन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मानव सुथार अभी खाता नहीं खोल सके हैं. टीम इंडिया को जी के लिए 149 रनों की जरूरत है.
IND A vs PAK A Live Score: भारत का 8वां विकेट गिरा, रियान के बाद हर्षित आउट
टीम इंडिया का 7वां विकेट रियान पराग के रूप में गिरा. वे 17 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मेहरन मुमताज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके ठीक बाद भारत का 8वां विकेट गिरा. हर्षित राणा 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम ने 31.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बनाए.
IND A vs PAK A Live Score: टीम इंडिया को लगा छठा झटका
भारत का छठा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मेहरन मुमताज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया ने 29 ओवरों में 179 रन बनाए.