ACC Womens Emerging Teams Asia Cup 2023: हॉन्ग कॉन्ग में खेले जा रहे इमर्जिंग विमेंस एशिया कप 2023 को भारतीय ए महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय ए विमेंस टीम ने बांग्लादेश को 31 रनों से मात दी. खिताबी मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 96 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय महिला टीम की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय विमेंस ए टीम ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी श्वेता सहरावत और उमा चेत्री ने पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की. इसके बाद वृंदा दिनेश ने 36 रन बनाए तो वहीं कनिका आहूजा के बल्ले से 30 रनों की पारी देखने को मिली.
इसके दम पर भारतीय विमेंस ए टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. बांग्लादेश महिला ए टीम के लिए गेंदबाजी में नाहिदा अक्तेर और सुल्ताना खातून ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
भारत की तरफ से गेंदबाजी में फिर से दिखा श्रेयंका का जादू
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ए विमेंस टीम ने शुरू से विकेट गंवाने शुरू कर दिए थे. 51 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. बांग्लादेश ए महिला टीम 19.2 ओवरों में 96 रन बनाकर इस मैच में सिमट गई. टीम की तरफ से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके.
भारतीय विमेंस टीम की तरफ से एक बार फिर से स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल का कमाल देखने को मिला. श्रेयंका ने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मन्नत कश्यप ने 3 जबकि कनिका आहूजा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...