नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए की टीम ने पहले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन को 125 रनों से हरा दिया. इंडिया ए की ओर से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 70 रन बनाए तो कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 54 और अचानक टीम में शामिल हुए ईशान किशन ने 50 रनों की पारी खेली. इन तीन अर्द्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 328 रन बनाए थे.
इसके जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन की टीम 36.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन की ओर से सबसे अधिक मैट क्रिचले ने 40 रनों की पारी खेली जबकि बेन सेलटर ने 37, विल जैक्स ने 28 और जार्ज हैनकिंस ने 27 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड बोर्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लेकिन पृथ्वी नए जोश के साथ उतरे थे और 4 रन पर मयंक अग्रवाल के आउट होने से पहले 5.1 ओवर में 43 रन जोड़ लिए थे. पृथ्वी पूरे लय में थे और दूसरे विकेट के लिए उन्हें हनुमा विहारी(38) का अच्छा साथ मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. अच्छा हाथ दिखा रहे पृथ्वी शतक नहीं लगा सके लेकिन अपनी 61 गेंद की पारी में 7 चौके और 3 दमदार छक्के लगाए. हालाकि इसके बाद भारत के दो विकेट जल्द गिरे.
147 पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को संजू सैमसन की जगह दौरे में अचानक शामिल किए गए ईशान किशन का जोरदार साथ मिला. किशन ने 50 रनों की अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं अय्यर ने 45 गेंदों की अपनी पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा तो एक बार हवा से बात कराई.
अंत में क्रुणाल पांड्या ने 28 गेंद में 34 (2 चौके,2 छक्के) और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को 328 तक पहुंचाया. इंग्लैंड बोर्ड इलेवन की ओर से रियान हीग्गिंस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
इंडिया ए की तरफ से दीपक चहर ने सबसे अधिक 7.5 ओवर में 48 रन खर्च तीन विकेट अपने नाम किया. वहीं स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, विजय शंकर और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
आपको बता दें कि इंडिया ए की टीम यहां वनडे ट्राई सीरीज में इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलेगी. जो कि 22 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा. टीम का अगला प्रैक्टिस मैच 19 जून को खेला जाएगा.