IND vs AFG Live Streaming & Broadcast: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम तीसरा टी20 जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, अफगानिस्तान टीम 3-0 की हार से बचना चाहेगी.
कब, कहां और देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. दरअसल, जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे, यानी फैंस फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
अब तक भारत-अफगानिस्तान सीरीज में क्या-क्या हुआ?
भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इंदौर में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया
वहीं, इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर में खेला गया. एक बार फिर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 172 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है. अब बैंगलोर टी20 जीतकर भारतीय टीम सीरीज 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-