IND vs AFG Playing 11: अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदालव के साथ मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल की वापसी हुई है. वहीं, शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ा है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हालांकि, इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है. लेकिन इस मैदान की बाउंड्री छोटी है. पिछले मैच में हम प्लान के मुताबिक मैदान पर सबकुछ करने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे जेहन में वर्ल्ड कप है, लेकिन फिलहाल रिजल्ट अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल की वापसी हुई है, जबकि शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ा है.
अफगान कप्तान इब्राहिम जादरान ने क्या कहा?
अफगानिस्ता के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा कि आज हम अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे. हमारी कोशिश होगी कि बड़ा स्कोर बना सकें. हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन आज फिर टॉस हार गए. कल पहले मैच में हमारी बात हुई, हमने अपनी खामियों को दुरूस्त करने की कोशिश की. खासकर, पिछले मैच में हम बल्लेबाजी में अच्छी शुरूआत नहीं कर सके थे. लेकिन आज उम्मीद है कि बेहतर आगाज कर पाएंगे. आज हमारी प्लेइंग 11 में रहमत शाह नहीं हैं, उनकी जगह नूर अहमद खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-