Jay Shah On IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, इस साल जून में भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे मैचों की सीरीज होनी थी, लेकिन दोनों देशों के बोर्ड ने आपसी सहमति से सीरीज की तारीख बढ़ाने के फैसला किया था. पहले तय शेड्यूल के मुताबिक, भारत-अफगानिस्तान सीरीज 23 जून से 30 जून के बीच होनी थी, लेकिन अब यह सीरीज अगले साल यानि जनवरी 2024 में होगी. इससे पहले शुक्रवार को बीसीसीआई अपेक्स कमिटी की मीटिंग हुई, जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज के शेड्यूल का एलान किया.
बीसीसीआई मीटिंग के बाद जय शाह ने क्या कहा?
इसके अलावा जय शाह ने कहा कि भारत के द्विपक्षीय मैचों के लिए मीडिया राइट्स अगस्त महीने तक फाइनल कर लिया जाएगा. यह मीडिया राइट्स अगले 4 सालों के लिए होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि न्यू मीडिया राइट्स भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लागू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज वनडे वर्ल्ड कप के बाद खेली जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों के अलावा 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साथ ही जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई जल्द ही एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ के नामों का एलान करेगी.
'भारतीय टीम दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतेगी'
जय शाह ने कहा कि एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम को अपना अप्रूवल दे दिया है. हम एशियन गेम्स में अपनी अपनी दोनों टीम भेजेंगे. उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम भेजने के प्रस्ताव को बीसीसीआई के अपेक्स कमिटी से हरी झंडी मिल गई है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई भारतीय टीम दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने में जरूर कामयाब होगी.
ये भी पढ़ें-