क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तहलका मचा रहे अफगानिस्तान के शहजादे लेग स्पिनर राशिद खान भारत के खिलाफ अपने देश के पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में ‘‘ सब्र के इम्तिहान ’’ के लिए तैयार हैं. हालाकि उनके घर में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है. एक साल से राशिद अपने घर नहीं गए हैं तो वहीं हाल ही में बम धमाके में अपने खास दोस्त को खो चुके हैं. सबके बीच राशिद देश के पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो कि 14 जून से बेंगलुरू में खेला जाएगा.


19 साल के राशिद ने कहा , ‘‘टेस्ट क्रिकेट वनडे और टी 20 खेलने से बहुत ज्याद अलग नहीं है. मुझे चार दिवसीय मैचों में जब भी मौका मिला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर मैं टेस्ट मैच के बारे में सोच कर अपनी गेंदबाजी में बदलाव करूंगा तो यह मेरे लिए सही नहीं होगा. मैं उसी रफ्तार से गेंदबाजी करूंगा जिससे अब तक करता रहा हूं.’’


उन्होंने कहा , ‘‘मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं सब्र रखूं. मुझे पता है ऐसा भी समय होगा जब मुझे 20 ओवर तक कोई विकेट नहीं मिलेगा. और ऐसा भी हो सकता है कि मुझे दो ओवर में दो विकेट मिल जाए. यही टेस्ट क्रिकेट है.’’


उन्होंने ने कहा , ‘‘यह सब्र का इम्तिहान होगा. इस बात की भी संभावना है कि मुझे विकेट ही नहीं मिले.’’


राशिद पिछले एक साल से अपने देश नहीं गए है और हाल ही में उन्होंने आतंकवादी हमले में अपने एक दोस्त को खोया है. वह अपने देश के लोगों के लिए मैदान में सही सोच के साथ उतरना चाहते हैं.


उन्होंने कहा , ‘‘मैं एक साल से घर नहीं गया हूं. मुझे अपने परिवार और दोस्तों की काफी कमी महसूस होती है. वहां धमाके की खबरों से मुझे काफी दुख होता है. आईपीएल के दौरान भी मेरेहोम टाउन में धमाका हुआ. मैंने उसमें अपने एक दोस्त को खो दिया. मैं काफी दूखी हूं.’’


आईपीएल क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 10 गेंद में 34 रन की पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी से जब हरफनमौला खेल में निखार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि इतने कम समय में इतना कुछ हासिल करूंगा. यह सपने की तरह है.’’


उन्होंने कहा कि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से सराहना मिलना सपना सच होने की तरह है. तेंदुलकर ने राशिद को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ टी 20 गेंदबाज करार दिया था.


राशिद ने कहा , ‘‘सचिन का ट्वीट सपने की तरह था. मैं घंटों तक इस बारे में सोचता रहा कि उन्हें क्या जवाब दूं. मैं काफी खुश था. विराट और धोनी ने भी आईपीएल के दौरान मेरी तारीफ की. इससे आपका मनोबल बढ़ता है.’’