IND vs SL: जीत के लिए 1 रन और 2 बल्लेबाज बाकी... लेकिन नहीं जीत सका भारत? पढ़ें आखिरी ओवर का रोमांच
IND vs SL 1st ODI: पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई.
IND vs SL 1st ODI Charith Asalanka Over: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे टाई रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई. इस तरह मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ. बहरहाल, पहले वनडे उतार-चढ़ाव से भरा रहा. लेकिन आखिरी ओवरों में भारत जीतते-जीतते रह गया.
भारत को आखिरी 18 गेंदों पर जीत के लिए महज 5 रनों की दरकार थी. भारत के लिए शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज क्रीज पर थे. इसके बाद अर्शदीप सिंह का आना बचा था. श्रीलंका के लिए कप्तान चरिथ असलंका 48वां ओवर करने आए. इस ओवर की पहली 2 गेंदों पर शिवम दुबे कोई रन नहीं बना सके. लेकिन तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया. इस चौके बाद ड्रेसिंग रुम में भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर खुशी से झूम उठे. भारतीय टीम की जीत तकरीबन तय हो चुकी थी, लेकिन आखिरी ट्विस्ट बचा था.
चरिथ असलंका की तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद शिवम दुबे चौथी गेंद पर आउट हो गए. हालांकि, शिवम दुबे को अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन रिव्यू में आउट करार दिया गया. इसके बाद भारत को महज 1 रन बनाने थे. अर्शदीप सिंह नए बल्लेबाज के रूप में आए. लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इस तरह मैच टाई रहा. हालांकि, कोई टीम हारी नहीं, लेकिन श्रीलंका ने जिस हालात से हार को टाला, उसके बाद मेजबान खिलाड़ी और कोच खुशी से झूण उठे. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया. इस तरह भारत पहला वनडे जीतते-जीतते रह गया.
ये भी पढ़ें-