IND vs AUS 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 260 रनों के स्कोर पट ऑलआउट हो गई है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है. गाबा टेस्ट में पांचवें दिन आकाशदीप का विकेट गिरने के साथ ही भारत ने अपना दसवां विकेट खोया. चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया था. पांचवें दिन भारतीय टीम मैदान में सिर्फ 4 ओवर सर्वाइव कर सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने चार और मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए.
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल छोटे स्कोर पर आउट होकर चलते बने. वहीं विराट कोहली भी महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच केएल राहुल एक छोर से डटे रहे और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे. गाबा टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा, इसलिए मैच को कई बार रोका गया. राहुल ने 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जो बहुत अच्छे टच में दिखे. राहुल शतक पूरा करने की ओर अग्रसर थे, लेकिन स्टीव स्मिथ ने उनका कैच बेहद अनोखे अंदाज में लपका.
राहुल-जडेजा की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप
कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत क्रमशः 10 और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच 67 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई, जिसने काफी हद तक भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई. राहुल 84 रन बनाकर आउट हो गए, फिर रवींद्र जडेजा ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 53 रन की साझेदारी की. नितीश 19 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं जडेजा ने 77 रनों का योगदान दिया.
बुमराह-आकाशदीप ने बचाई लाज
एक समय भारतीय टीम ने 213 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे और टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 33 रन बनाने थे. ऐसे में दसवें और 11वें क्रम के बल्लेबाज होते हुए भी जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने कमान संभाली. बुमराह और आकाशदीप ने मिलकर 47 रन जोड़े और उन्होंने चौथे दिन का समापन होने से पहले ही 246 रनों का आंकड़ा छूकर फॉलोऑन का आंकड़ा पार कर लिया था. आकाशदीप ने 31 और बुमराह ने 10 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
गूगल ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किया रिएक्ट, दोहराया मोहम्मद सिराज का आइकॉनिक डायलॉग