India vs Australia 2023 Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार शुरुआत कर दी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 63.5 ओवर में सिर्फ 177 रन पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो भारत के तेज गेंदबाजों ने खराब कर दी और उसके बाद उनकी पूरी टीम भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंस गई. भारत के दो स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों को आउट किया और उन्हें 200 रन भी बनाने का मौका नहीं दिया.
जडेजा ने की शानदार वापसी
इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के टीम और फैन्स को भारतीय स्पिनर्स का खौफ सता रहा था. अश्विन का तो ऑस्ट्रेलियन टीम को इतना डर था कि वह उनके एक्शन वाले एक लोकल गेंदबाज की गेंदों पर प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन वह रविंद्र जडेजा को भूल गए. चोट की वजह से करीब 6 महीने टीम से बाहर रहने वाले रविंद्र जडेजा ने आज वापसी करते हुए काफी शानदार गेंदबाजी की.
उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ पर, स्पीड वेरिएशन्स के साथ गेंदबाजी की और लंच के तुरंत बाद मार्नस लाबुशेन को बीट करके स्टंप आउट कराया. उसके बाद जडेजा की गेंदों ने कंगारुओं को खूब परेशान किया. क्रीज पर सेट हो चुके स्टीव स्मिथ को भी जडेजा ने बोल्ड कर दिया. जडेजा ने 22 ओवर में सिर्फ 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया के पूरे मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
काम नहीं आई अश्विन के लिए की गई स्पेशल प्रैक्टिस
रविचंद्रन अश्विन का खौफ तो नागपुर टेस्ट शुरू होने से पहले ही कंगारुओं के साथ माइंड गेम खेल रहा था. पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 15.5 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया. इस तरह से जडेजा और अश्विन की पुरानी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के 8 विकेट चटका दिए. अश्विन ने आज अपना पहला विकेट लेते ही एक नया कीर्तिमान भी बना दिया है. अश्विन अब सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के बाद भारत ने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत की है. इस ख़बर को लिखे जाने तक भारत ने 22 ओवर में एक भी विकेट खोए बिना 74 रन बना लिए थे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए थे.