IND vs BAN: 200 भी लग रहे थे मुश्किल, फिर अश्विन-जडेजा की बदौलत टीम इंडिया 370 पार; जानें पहली पारी में क्या-क्या हुआ
IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 376 रन बनाए हैं. एक समय टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई थी.
IND vs BAN 1st Test: चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 376 रनों पर सिमट गई है. पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अगले 37 रन के अंदर बाकी चार विकेट प्राप्त कर भारत को 400 रन का आंकड़ा पार करने से रोका. हालांकि रवींद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए, लेकिन रविचंद्रन अश्विन जब 113 के स्कोर पर आउट हुए तो पूरे स्टेडियम ने उनके सम्मान में तालियां बजाईं.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. मेहमान टीम ने शुरुआत भी धाकड़ अंदाज में की, क्योंकि हसन महमूद ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर भेज दिया था. यशस्वी जायसवाल भी काफी संघर्ष करते दिखे, लेकिन उन्होंने 56 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. ऋषभ पंत को शुरुआत तो मिली लेकिन वो भी 39 रन बनाकर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे.
अश्विन-जडेजा ने संभाली कमान
एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए 200 रन का आंकड़ा छूना भी मुश्किल लग रहा था. मगर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच 199 रन की पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर आ गई थी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे.
दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो रवींद्र जडेजा अपनी पारी में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 86 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. उनके बाद आकाश दीप ने भी कुछ बढ़िया शॉट लगाए, लेकिन वो 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह से टीम इंडिया की पूरी पारी 376 के स्कोर पर सिमट गई.
विराट-रोहित हुए फेल
भारतीय पारी में चौंकाने वाला विषय यह रहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. विशेष रूप से रोहित को देखें तो उनका बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड पहले भी अच्छा नहीं रहा है और इस बार भी उनकी यह खराब लय कायम रही है.
यह भी पढ़ें:
Duleep Trophy 2024: संजू सैमसन का आलोचकों को करारा जवाब, शतक जड़ दूसरे टेस्ट के लिए ठोका दावा