IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कंफर्म, इस मैदान पर खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि कर दी है.
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट गाउंड (Sydney Cricket Gound) पर खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आज इसकी पुष्टि कर दी है.
दरअसल, सिडनी में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस मैच के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में ही खेला जाएगा. हालांकि, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कंफर्म कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि सिडनी में स्थिति में सुधार हुआ है. इसलिए पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में ही तीसरा टेस्ट खेला जाएगा.
The @scg has been confirmed as the venue for the Vodafone Pink Test, starting from January 7. Read the full statement here: https://t.co/8sDweeC0Kc pic.twitter.com/r2BKPv3ol9
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2020
सिडनी में ही खेला जाएगा न्यू ईयर टेस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर साल क्रिसमस के अगले दिन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट और नए साल के बाद सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट मैच का आयोजन करता है. इसे पिंक टेस्ट भी कहा जाता है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न में ही पिंक टेस्ट खेलेगी. लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि न्यू ईयर टेस्ट पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिडनी में ही खेला जाएगा.
1-1 से बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की जीत के साथ ही चार मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इससे पहले एडिलेड में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हराया था. भारत ने इस हार का बदला लेते हुए मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को भी आठ विकेट से हराया. सीरीज बराबर पर आने से सिडनी टेस्ट का महत्व और भी बढ़ गया है. क्योंकि अब जो भी ये टेस्ट जीतेगा, उसकी सीरीज हारने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में हो सकती है डेविड वॉर्नर की वापसी, कप्तान टिम पेन ने दिए संकेत
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगा जुर्माना, टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी कटे