India vs England T20 World Cup Semi final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के रूप में दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुकी हैं. दोनों सेमीफाइनलिस्ट ग्रुप-2 से सामने आई हैं. अभी ग्रुप-1 से किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई नहीं किया है. आज यानी 24 जून को ग्रुप-1 की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. अगर यह मैच बारिश में धुला तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में तो पहुंच जाएगी, लेकिन वहां उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. 


दरअसल, अगर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के खिलाफ होगी. इंग्लैंड ने 2022 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल भारतीय फैंस के मन में सवाल और चिंताएं ज़रूर पैदा करेगा.


ऐसे बैठेगा भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल का समीकरण


भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया 5 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-1 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी. दूसरी तरफ, ग्रुप-2 में इंग्लैंड प्वाइंट्स में दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इस तरह भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मुकाबला पूरा हो पाता या फिर बारिश के कारण रद्द हो जाता है. 


2022 के टी20 विश्व में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारा था भारत


गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2022 के टी20 विश्व कप इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेली थी. मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 WC 2024: इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में, अब भारत-ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच लड़ाई