India vs Pakistan 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 5 जनवरी को 2023 का अपना शेड्यूल जारी कर दिया. जिसमें एशिया कप भी शामिल है. एसीसी द्वारा घोषित किए गए एशिया कप शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. वहीं महिला टी20 एमर्जिंग एशिया कप, पुरुष एमर्जिंग एशिया कप और पुरुषों के अंडर-19 एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान एक ही समूह में हैं. साल 2023 के अंत में 50 ओवर का विश्व कप खेला जाएगा. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं फरवरी-मार्च में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. यहां पर भी भारत की महिला टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. इसके अलावा अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.


10 से ज्यादा बार हो सकता है आमना-सामना


भारत और पाकिस्तान के बीच इन विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 10 या उससे अधिक बार मुकाबले हो सकता है. इन दोनों देशों के बीच क्रिेकेट मैच किसी भी स्तर का हो लेकिन रोमांच से भरपूर होता है. इस वर्ष अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत और पाकिस्तान के बीच कम से महिला/पुरुष टूर्नामेंट को मिलाकर 10 या उससे अधिक मैच खेले जाएंगे. यानी इस साल भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर होगा. 


तो क्या पाकिस्तान जाएगा भारत...


साल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. रमीज राजा के पीसीबी चीफ रहते हुए एशिया कप के दौरान भारत के पाकिस्तान न जाने के बयान पर उन्होंने कड़ा एतराज जताया था. पूर्व पीसीबी चीफ ने कहा था अगर भारत हमारे यहां एशिया कप मैच खेलने नहीं आता है तो हमारी टीम भी विश्व कप 2023 के दौरान भारत नहीं जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि फिलहाल भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. बीते कई साल से दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में तल्खी के चलते दिवपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ये दोनों देश सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. 


अब सवाल उठता है क्या भारत एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएगा. भारत की तरफ से हाल के बयानों को अगर देखा जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी ऐसी स्थिति में पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल ग्राउंड पर कर सकता है. अगर पाकिस्तान में एशिया कप हुआ तो वहां भारत जाएगा यह स्पष्ट नहीं है.