Iceland Cricket On T20 World Cup 2024 Schedule: इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान की टीमों एक ही ग्रुप में रखा है. ऐसा लंबे वक़्त से देखने को मिल रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखता है. इस बार दोनों टीमें ग्रुप-ए में मौजूद है, जिसे देख आइसलैंड क्रिकेट ने कहा कि दोनों को एक ग्रुप में न रखने के लिए आईसीसी को कितने पैसों की ज़रूरत है?
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में देखकर आइसलैंड क्रिकेट की ओर से ट्वीट कर लिखा गया, "आईसीसी को भारत और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के एक ग्रुप में न रखने के लिए कितने पैसों की ज़रूरत है?"
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को दर्शक बड़े ही शौक से देखते हैं. इसी के चलते आईसीसी दोनों टीमों को एक ग्रुप में रखती है, ताकि दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला खेला जा सके. इससे पहले 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में थीं और दोनों के बीच खेला गया ग्रुप स्टेज का मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था.
4 ग्रुप में बांटी गईं 20 टीमें
बता दें कि 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 'ए' से लेकर 'डी' तक चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी, जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
फिर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 09 जून को खेलेगी, जो न्यूयॉर्क में होगा. इसके बाद ग्रुप में भारत की भिड़ंत अमेरिका और कनाडा से होगी. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से सभी मैच यूएसए में खेलेगी.
ये भी पढ़ें...