Asia Cup 2022 Schedule: आखिरकार, तकरीबन 9 महीने बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैदान पर आमने-सामने दिखेंगी. दरअसल, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तारीखों का एलान कर दिया गया है. एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, 28 अगस्त को भारत के सामने पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम होगी. दोनों देशों के फैंस इस ब्लॉकबस्टर मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इस टूर्नामेंट में कैसे भारत और पाकिस्तान की भिड़त 3 बार हो सकती है.


सुपर-4 में फिर आमने-सामने हो सकती है भारत- पाक


दरअसल, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इसके बाद सुपर-4 में दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ सकती हैं. गौरतलब है कि दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी. अगर कोई अपसेट नहीं होता है तो भारत और पाकिस्तान का मैच 4 सिंतबर को हो सकता है.


11 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल


बहरहाल, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान की दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों को खारिज नहीं किया जा सकता है. दरअसल, एशिया कप 2022 में सेमीफाइनल फॉर्मेट नहीं है. इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि यहां भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो सकती हैं. वहीं, अगर बाकी टीमों की बात करें तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें भले मजबूत दावेदार नहीं हों, लेकिन अपने दिन किसी भी टीम को हराने में सक्षम है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 8वीं बार टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर हुए आउट


Watch: बारबाडोस के बल्लेबाज को इनस्विंगर पर रेणुका सिंह ने ऐसे फंसाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल