ICC Champions Trophy Update: आईसीसी की 5 दिसंबर को होने वाली मीटिंग की तारीख को बढ़ाकर 7 दिसंबर कर दिया गया है. अब एक नया अपडेट सामने आया है कि भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा और उसी तरह पाक टीम साल 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत नहीं आएगी. एक रिपोर्ट अनुसार 7 दिसंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा संभव है. चाहे एशिया कप हो या कोई आईसीसी इवेंट, भारत और पाकिस्तान साल 2027 तक एक-दूसरे के देश खेलने नहीं जाएंगे.


TOI अनुसार 7 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के लिए इस हाइब्रिड मॉडल की घोषणा संभव है. साल 2027 तक इसलिए इस मॉडल को लागू किया जा सकता है क्योंकि मौजूदा मीडिया राइट्स अगले 3 साल तक जारी रहने वाले हैं. यह भी गौर करने वाली बात है कि भारत अगले साल महिला वर्ल्ड कप और मेंस एशिया कप की मेजबानी करने वाला है. इसके अलावा 2026 टी20 वर्ल्ड कप को भी भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं. इन सभी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी.


दुबई में स्थित ICC हेडक्वार्टर्स में जय शाह का पहली बार आगमन हुआ, जहां वो स्टाफ मेंबर्स, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और मीडिया राइट्स पार्टनर्स से मिले. उन्होंने अपने पहले दिन को यादगार बनाने के लिए स्टाफ मेंबर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स समेत सभी लोगों का धन्यवाद किया. शाह ने बताया कि उन्होंने भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार कर लिया है.


याद दिला दें कि कुछ रिपोर्ट्स अनुसार पहले BCCI ने पाकिस्तान की हाइब्रिड मॉडल को लागू किए जाने की मांग को ठुकरा दिया था. इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की यह रिपोर्ट कहीं ना कहीं दर्शा रही है कि आखिरकार बीसीसीआई ने पाकिस्तान के लिए भी हाइब्रिड मॉडल की मांग को स्वीकृति दे दी है.


यह भी पढ़ें:


Nitish Reddy: नितीश रेड्डी की दर्द भरी दास्तां, पिता का वो त्याग जिसे सुनकर आप गमगीन हो जाएंगे