IND vs PAK: बिना पैसे खर्च किए ऐसे फ्री में देखें भारत-पाक मैच, इस तरह मुफ्त में पाएं Disney Plus Hotstar
आज एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का सुपर-4 राउंड शुरू हो चुका है. भारत-पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में पहुंची हैं. सुपर-4 राउंड के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया. आज सुपर-4 राउंड के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले एशिया कप 2022 के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
Disney+ Hotstar पर ऐसे फ्री में देखें मैच
भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि इस मैच की लाइ स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. वहीं, इसके अलावा फैंस फ्री में भी इस मैच को देख सकते हैं. दरअसल, ऐसे कई रिचार्ज प्लान्स हैं, जिसके साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्लान फ्री में मिलता है. इस तरह आप रिचार्ज प्लान्स का चयन कर डिज्नी प्लस हॉटस्टार फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा अगर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो वह 149 रूपए का है.
इस प्रकार है Disney+ Hotstar का प्लान
Disney Plus Hotstar का सबसे कीमत वाला प्लान 149 रूपए का है. वहीं, Disney Plus Hotstar का प्लान 1499 रूपए तक का है. अगर आप 1499 रूपए का प्लान लेते हैं तो आप 12 महीने तक Disney Plus Hotstar देख पाएंगे, यह प्रीमियम प्लान है. जबकि 149 रूपए के प्लान में आप 3 महीने तक Disney Plus Hotstar देख पाएंगे.
₹149 – 3 महीने वाला मोबाइल प्लान
₹499 – 12 महीने वाला मोबाइल प्लान
₹899 – 12 महीने वाला सुपर प्लान
₹1499 – 12 महीने वाला प्रीमियम प्लान
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आवेश खान वायरल फीवर का शिकार
गौरतलब है कि आज भारतीय टीम एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्तान के सामने होगी, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, तेज गेंदबाज आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है, इस वजह से वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, पिछले दिनों ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में दोनों टीमों में आज कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली/मोहम्मद हसनैन
ये भी पढ़ें-