IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी. दरअसल, जनवरी 2013 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है, इस वजह से दोनों टीमें बस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं. एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2022 में दोनों टीमें एक बार से ज्यादा आमने-सामने हो सकती हैं. तो चलिए नजर डालते हैं अब तक दोनों देशों के बीच एशिया कप में हुए सभी मैचों पर.


एशिया कप 1984
एशिया कप 1984 में भारत ने पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 188 रन बनाए, लेकिन रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम बिखर गई. इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया.


एशिया कप 1988
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 1988 में लगातार दूसरी बार हराया. यह मैच ढ़ाका में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए. पाकिस्तान के 142 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत ने लगातार दूसरी बार एशिया कप में पाकिस्तान को हराया.


एशिया कप 1995
एशिया कप 1995 में पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों से हरा दिया. दरअसल, यह पहली बार था जब भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 266 रन बनाए, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 169 रनों पर सिमट गई.


एशिया कप 1997
एशिया कप 1997 में भारत और पाकिस्तान के बीच बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 9 ओवर में 30 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके आगे का खेल बारिश का कारण नहीं हो पाया. भारत के तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने 17 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, यह मैच कोलंबो में खेला जा रहा था.


एशिया कप 2000
एशिया कप 2000 में पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हरा दिया. दरअसल, यह दूसरी बार था जब भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ढ़ाका में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 295 रन बनाए, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 251 रनों पर सिमट गई.


एशिया कप 2004
एशिया कप 2004 में पाकिस्तान का दबदबा जारी रहा. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 59 रनों से हरा दिया. कोलंबो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 300 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर महज 241 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 127 गेंदों पर 143 रनों की शानदार पारी खेली.
 
एशिया कप 2008
भारत ने एशिया कप 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में हार का सिलसिला तोड़ा. दरअसल, एशिया कप 1988 के बाद भारतीय टीम लगातार पाकिस्तान के खिलाफ हार रही थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने मैच जीतकर इस हार के सिलसिले को समाप्त किया. भारत के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने 95 गेंदों पर 119 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत ने पाकिस्तान के 300 रनों के लक्ष्य को महज 42.1 ओवर में हासिल कर लिया.


दरअसल, एशिया कप 2008 में भारत और पाकिस्तान का 2 बार आमना-सामना हुआ. ग्रुप स्टेज में बारत ने पाकिस्तान को हराया, जबकि सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को हराया. इस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह एशिया कप 2008 में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच में जीत दर्ज की.


एशिया कप 2010
एशिया कप 2010 में भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 267 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के 83 और महेन्द्र सिंह धोनी के 56 रनों की बदौलत पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. 


एशिया कप 2012
एशिया कप 2012 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 329 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत ने 13 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.


एशिया कप 2014
एशिया कप 2014 में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 245 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने शाहिद अफरीदी के 18 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की बदौलत यह मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने 75 रनों की अहम पारी खेली.


एशिया कप 2016
एशिया कप 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. 84 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक वक्त 8 रन पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट कोहली ने 49 रन बनाकर भारत के मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने यह मैच 27 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.


एशिया कप 2018
एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान का 2 बार आमना-सामना हुआ. दोनों ही बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया. भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद सुपर-4 में भी हराया. भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. पाकिस्तान के 162 रनों के जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के 52 और शिखर धवन के 46 रनों की बदौलत आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, जब सुपर-4 में दोनों टीमें आमने-सामने हुई तो भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant को उर्वशी रौतेला का जवाब, कहा- छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए, रक्षाबंधन मुबारक हो


Watch Video: DJ Bravo ने T20 फॉर्मेट में अपने 600वें विकेट का कुछ यूं मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल